DC vs SRH: आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मैच अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जा रहा है.


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें रूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में आमने-सामने है. बहरहाल, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच बेहद अहम है.


दिल्ली कैपिटल्स ने प्रियम गर्ग को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. इस तरह प्रियम गर्ग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करेंगे. वहीं, दिल्ली अमन खान को दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.


जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओकील हैसेन डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, अब्दुल समाद की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-


हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-


डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने क्या कहा?


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह विकेट थोड़ा सूखा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मैच बढ़ने के साथ मैदान पर ओस नहीं आएंगे... उम्मीद है कि हम अच्छी बल्लेबाजी करेंगे, बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहेंगे. हमने सबकुछ करके देख लिया, अब रिजल्ट की बारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि ओकील हौसेन डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा अब्दुल समाद की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.


टॉस के बाद डेविड वार्नर ने क्या कहा?


वहीं, टॉस के वक्त दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि हम हालात में ढ़लने की कोशिश करेंगे. पिछले मैचों में हमने देखा कि टीम नियमित अंतारल पर विकेट गंवाती रही हैं. इस पर काम करने की जरूरत है... उन्होंने कहा कि हमारी टीम को बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा. इसके अलावा गेंदबाजी में पहले 6 ओवर बेहतर करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि होम गेम और अवे गेम खेलना आसान नहीं है, लेकिन हम इसका लुफ्त उठा रहे हैं. प्रियम गर्ग दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर रहे हैं. जबकि अमन खान को बाहर बैठना पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया डॉट गेंदों का अर्धशतक, जानें अब तक टॉप-5 में कौन-कौन शामिल


Preity Zinta: जब अपनी टीम के लिए बनाए थे 120 आलू के पराठे, पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया बड़ा खुलासा