Delhi Capitals: बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाले कार्गो में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, कार्गो में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है. कार्गो में चोरी का मामला कर्नाटक के कब्बन पार्क (Cubbon Park) पुलिस स्टेशन का है. लॉजिस्टिक्स कंपनी एक्सप्रेस फ्रेट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (Logistics Company Express Freight System (I) Pvt Ltd) के मुख्य परिचालन अधिकारी ने बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाले कार्गो में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के खिलाड़ियों के कई बैट्स के अलावा पैड्स समेत कई सामान चोरी हो गए हैं.
क्या है चोरी का पूरी मामला?
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने का बाद जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो चोरी का पता चला. बहरहाल, जो मामला दर्ज करवाया गया है उसमें कहा गया कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उनके कर्मचारियों ने वाहन को उतार दिया और इंडिगो के साथ उड़ान संख्या 6E861 पर 64 बैग के लिए लोड बुक किया गया, जिसके लिए लोड की जांच की गई और उन्हें सौंप दिया गया. साथ ही आगे कहा गया है कि दिल्ली टीम ने अपने कर्मचारियों के माध्यम से इस शिपमेंट को जारी किया, लोड को तुरंत अंतिम डिलीवरी के लिए भेज दिया गया और 64 पीस अनलोड किए गए और होटल आईटीसी मौर्य में डिलीवर किए गए, लेकिन अगले दिन कई सामान गायब थे.
क्या-क्या सामान हैं गायाब?
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के 17 बैट्स गायब हैं. इसके अलावा 3 पैड्स, 7 जोड़ी ग्लव्स, 2 हैलमेट, 3 मैन पैड्स, 3 जूते और 2 चश्मे शामिल हैं. बहरहाल, कंपनी के क्रू ने पुलिस से गुजारिश की है कि मामले की तफ्तीश कर जल्द से जल्द चोरी के सामान को बरामद किा जाए.
ये भी पढ़ें-