कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. इस मुकाबले के लिए आरोन फिंच, हर्षित राणा और बाबा इंद्रजीत को टीम में शामिल किया गया है. इंद्रजीत और हर्षित केकेआर के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं.


बाबा इंद्रजीत केकेआर के विकेटकीपर बैट्समैन हैं. उन्हें फ्रेंचाईजी ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 20 लाख रुपये में खरीदा था. यह उनका बेस प्राइस था. लेकिन खास बात यह है कि वे घरेलू मैचों में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. इंद्रजीत ने फर्स्ट क्लास मैचों की 81 पारियों में 3788 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12  शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 41 मैचों में 1154 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. वे 20 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. 


हर्षित राणा अच्छे गेंदबाज हैं. उन्हें रसिक सलाम के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. हर्षित का बेस प्राइस भी 20 लाख रुपये था और इतने में ही फ्रेंचाईजी ने उन्हें खरीदा. हर्षित दिल्ली के क्रिकेटर हैं. वे वीनू मांकड़ ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर ही केकेआर ने टीम में शामिल करने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में इन भारतीय गेंदबाजों ने फेंके हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर, देखें कौन है टॉप पर


Watch: ग्लेन मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी में विराट कोहली ने जमकर किया डांस, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो