DC vs KKR: कोलकाता ने लगाई जीत की हैट्रिक, दिल्ली को 106 रनों से रौंदा; बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज चमके

IPL 2024, DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया है. यह केकेआर की लगातार तीसरी जीत है.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Apr 2024 11:22 PM
DC vs KKR Full Highlights: कोलकाता ने दिल्ली को 106 रनों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया है. दिल्ली की यह तीसरी हार है. वहीं केकेआर की यह लगातार तीसरी जीत है. केकेआर ने पहले खेलने के बाद 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 रनों पर ढेर हो गई. 

DC vs KKR Live Score: दिल्ली का 9वां विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स ने 161 रनों पर 9वां विकेट गंवा दिया है. वैभव अरोड़ा ने रसिख सलाम को आउट कर दिल्ली को 9वां झटका दिया. वैभव का यह तीसरा विकेट है. केकेआर अब एक बड़ी जीत से सिर्फ एक कदम दूर है. 

DC vs KKR Live Score: नरेन ने सुमित को भेजा पवेलियन

16वें ओवर में सुनील नरेन ने सुमित कुमार को आउट कर दिया. सुमित 6 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. केकेआर एक बड़ी जीत की तरफ है. 

DC vs KKR Live Score: ट्रस्टन स्टब्स 32 गेंद में 54 रन बनाकर आउट

दिल्ली ने 15वें ओवर में 159 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया. वरुण चक्रवर्ती ने तीसरा विकेट हासिल किया. ट्रस्टन स्टब्स 32 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. 

DC vs KKR Live Score: सुनील नरेन पर पड़े 3 छक्के

14वां ओवर सुनील नरेन ने किया. इस ओवर में 3 छक्कों के साथ कुल 19 रन आए. 14 ओवर में दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 148 रन हो गया है. नरेन पर ट्रस्टन स्टब्स ने दो और सुमित कुमार ने एक छक्का लगाया. 

DC vs KKR Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने दो गेंद में लिए दो विकेट

वरुण चक्रवर्ती ने दो गेंद में दो विकेट लेकर मैच में अब अपनी टीम की जीत पक्की कर दी है. उन्होंने पहले ऋषभ पंत को आउट किया और फिर अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा. पंत 55 और अक्षर शून्य पर आउट हुए. पंत के बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले. 

DC vs KKR Live Score: वेंकटेश अय्यर के ओवर में ऋषभ पंत ने जड़े 28 रन

12वां ओवर ऋषभ पंत ने किया. इस ओवर में ऋषभ पंत ने 2 छक्के और 4 चौके जड़े. 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन हो गया है. ऋषभ पंत 24 गेंद में 55 और ट्रस्टन स्टब्स 22 गेंद में 35 रनों पर हैं. दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

DC vs KKR Live Score: दिल्ली का स्कोर 97/4

11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 97 रन हो गया है. ट्रस्टन स्टब्स 21 गेंद में 34 और ऋषभ पंत 18 गेंद में 27 रनों पर हैं. दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दिल्ली को 54 गेंद में जीत के लिए 176 रन बनाने हैं. 

DC vs KKR Live Score: दिल्ली का स्कोर 83/4

वरुण चक्रवर्ती ने तीसरा ओवर किया. इस ओवर की पहली दो गेंद पर स्टब्स ने दो छक्के जड़े. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 83 रन है. ट्रस्टन स्टब्स 16 गेंद में 25 रन पर हैं. वहीं पंत 11 गेंद में 23 रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: दिल्ली का स्कोर 70/4

8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 70 रन है. ऋषभ पंत 9 गेंद में 3 छक्कों के साथ 23 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स 12 गेंद में 12 रन पर हैं. दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

DC vs KKR Live Score: ऋषभ पंत ने जड़े दो छक्के

सातवां ओवर आंद्रे रसेल ने किया. इस ओवर में ऋषभ पंत ने दो छक्के जड़े. हालांकि, ओवर से सिर्फ 14 रन ही आए. सात ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 65 रन है. पंच छह गेंद में 20 और स्टब्स 9 गेंद में 11 रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 51/4

पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन है. ट्रस्टन स्टब्स सात गेंद में दो चौकों के साथ 10 और ऋषभ पंत दो गेंद में एक छक्के के साथ सात रन पर हैं. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

DC vs KKR Live Score: डेविड वॉर्नर आउट

पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने 85 मीटर का छक्का लगाया. इसके बाद अगली ही गेंद पर स्टार्क ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया. वॉर्नर 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. 

DC vs KKR Live Score: दिल्ली ने गंवाया तीसरा विकेट

चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. अभिषेक पोरेल भी खाता खोले बिना ही आउट हुए. पोरेल को वैभव अरोड़ा ने कैच आउट कराया. 

DC vs KKR Live Score: मिशेल मार्श आउट

तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क ने मिशेल मार्श को आउट कर दिया. स्टार्क का इस सीजन में यह पहला विकेट है. मार्श खाता खोले बिना ही आउट हो गए. दिल्ली ने सिर्फ 26 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं. 

DC vs KKR Live Score: दिल्ली का पहला विकेट गिरा

दूसरे ओवर में 21 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहला विकेट गंवा दिया है. पृथ्वी शॉ सात गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. शॉ को वैभव अरोड़ा ने कैच आउट कराया. वरुण चक्रवर्ती ने शॉ का कमाल का कैच पकड़ा. 

DC vs KKR Live Score: पहले ओवर में आए 11 रन

मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर किया. इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने दो चौके जड़े. एक ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता ने दिल्ली को दिया 273 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. केकेआर ने 20 ओवर में सात विकेट पर 272 रन बना डाले. आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सर्वाधिक टीम टोटल है. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 39 गेंद में 85, अंगकृश रघुवंशी ने 27 गेंद में 54, आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंद में 26 रनों की धुआंधार पारी खेली. दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टजे ने तीन और इशांत शर्मा ने दो विकेट झटके. 

DC vs KKR Live Score: रिंकू सिंह आउट

19वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह आउट हो गए. रिंकू ने 8 गेंद में एक चौके और 3 छक्कों की बदौलत 26 रन बनाए. वह एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर बाउंड्री लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. 19 ओवर में केकेआर का स्कोर 264 रन हो गया है. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 239/4

18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 239 रन हो गया है. आंद्रे रसेल 18 गेंद में 41 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. वह अब तक 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर रिंकू सिंह दो रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा

18वें ओवर में 232 के स्कोर पर केकेआर ने चौथा विकेट गंवा दिया. वह गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को खलील अहमद ने कैच आउट कराया. दूसरे छोर पर आंद्रे रसेल 15 गेंद में 38 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. 

DC vs KKR Live Score: 17वें ओवर में आए 19 रन

मिशेल मार्श ने 17वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 19 रन आए. 17 ओवर के बाद अब कोलकाता का स्कोर 3 विकेट पर 224 रन हो गया है. रसेल 15 गेंद में 38 और अय्यर 9 गेंद में 12 रन पर खेल रहे हैं.  

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 205/3

16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 3 विकेट पर 205 रन हो गया है. आंद्रे रसेल 12 गेंद में 27 रनों पर हैं. वह अब तक 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ श्रेयस अय्यर छह गेंद में पांच रन पर हैं.  

DC vs KKR Live Score: अब रसेल कर रहे धूम धड़ाका

सुनील नरेन और अंगरीश रघुवंशी के बाद अब आंद्रे रसेल धूम धड़ाका कर रहे हैं. वह 6 गेंद में 19 रन पर हैं. रसेल के बल्ले से अब तक 3 चौके और एक छक्का आया है. उनके साथ श्रेयस अय्यर चार रन पर हैं. 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 3 विकेट पर 195 रन हो गया है. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

14वें ओवर में 176 रनों पर कोलकाता ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. युवा अंगरीश रघुवंशी 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. 14 ओवर बाद स्कोर 3 विकेट पर 181 रन हो गया है. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

13वें ओवर में मिचेल मार्श ने सुनील नरेन को पवेलियन भेज दिया. नरेन 39 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के निकले. नरेन के आउट होने से दिल्ली को राहत मिली होगी. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 162/1

12 ओवर में ही केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 162 रन हो गया है. अंगरीश रघुवंशी 23 गेंद में 48 रनों पर हैं. वहीं सुनील नरेन 37 गेंद में 85 रनों पर खेल रहे हैं. रघुवंशी 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. नरेन के बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के आ चुके हैं. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 150 के पार

11 ओवर में ही केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 150 रन हो गया है. अंगरीश रघुवंशी 21 गेंद में 46 रनों पर हैं. वहीं सुनील नरेन 33 गेंद में 75 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं. 

DC vs KKR Live Score: 10 ओवर में केकेआर का स्कोर 135/1

सुनील नरेन और डेब्यू मैन अंगरीश रघुवंशी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. 10 ओवर में ही कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 135 रन हो गया है. नरेन अब तक 7 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. वहीं रघुवंशी 4 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं. दोनों के बीच 34 गेंद में 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 126/1

सुनील नरेन की तरह ही डेब्यू मैन अंगरीश रघुवंशी भी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. वह सिर्फ 14 गेंद में 31 रनों पर हैं. वहीं सुनील नरेन 28 गेंद में 68 रन पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकल चुके हैं. 9 ओवर बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 126 रन है. 

DC vs KKR Live Score: नहीं रुक रहा नरेन का बल्ला

8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 112 रन हो गया है. सुनील नरेन 27 गेंद में 67 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 6 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ अंगरीश रघुवंशी 9 गेंद में 18 रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 93-1

7 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 93 रन है. सुनील नरेन 24 गेंद में 54 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ अंगरीश रघुवंशी 6 गेंद में 13 रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 88-1

फिल साल्ट के आउट होने का सुनील नरेन पर कोई असर नहीं पड़ा है. उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है. सिर्फ 21 गेंद में नरेन ने अर्धशतक पूरा कर लिया. वह अब तक 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 88 रन है. 

DC vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 70/1

5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 70 रन हो गया है. सुनील नरेन 15 गेंद में 34 रनों पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 3 चौके और 3 छक्के निकले हैं. वहीं डेब्यू मैन अंगरीश रघुवंशी सिर्फ तीन गेंद में 10 रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: फिल साल्ट आउट

तूफानी शुरुआत के बीच केकेआर का पहला विकेट गिर गया है. एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर साल्ट कैच आउट हुए. उन्होंने 12 गेंद में 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाए. तीन नंबर पर अंगरिश रघुवंशी आए हैं. 

DC vs KKR Live Score: नरेन ने इशांत शर्मा के ओवर में जड़े 26 रन

4 ओवर में ही केकेआर का स्कोर 50 के पार हो गया है. चौथा ओवर इशांत शर्मा ने किया. इस ओवर में सुनील नरेन ने 26 रन जड़े. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 58 रन हो गया है. नरेन 15 गेंद में 34 और साल्ट 9 गेंद में 16 रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: केकेआर का स्कोर 32-0

3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 32 रन है. खलील अहमद ने तीसरा ओवर किया और इस ओवर में 15 रन आए. फिल साल्ट 9 गेंद में 16 और सुनील नरेन 9 गेंद में आठ रन पर हैं. 

DC vs KKR Live Score: इशांत के ओवर में आए 10 रन

दिल्ली के लिए दूसरा ओवर इशांत शर्मा ने किया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. फिल साल्ट ने इस ओवर में दो चौके जड़े. दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 17 रन है.  

DC vs KKR Live Score: पहले ओवर में आए 7 रन

दिल्ली के लिए खलील अहमद ने पहला ओवर किया. इस ओवर में कुल सात रन आए. हालांकि, बल्ले से सिर्फ एक रन ही बना. सुनील नरेन ने अभी खाता नहीं खोला है. वहीं फिल साल्ट एक रन पर हैं. 

केकेआर की प्लेइंग इलेवन

केकेआर की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा और खलील अहमद

DC vs KKR Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. केकआर ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. वहीं दिल्ली की टीम में आज मुकेश कुमार नहीं हैं. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स  के मैच का लाइव स्कोर और इस मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड वाइजैग में खेला जाएगा. लगातार दो हार के बाद दिल्ली ने इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई थी. वहीं केकेआर अभी तक इस सीजन में नहीं हारी है. उसने अपने दोनों मैच जीते हैं. 


दिल्ली और केकेआर के बीच मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे होगी. 


केकेआर ने सीजन का पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला. इसे उसने 4 विकेट से जीता. इसके बाद आरसीबी को 7 विकेट से हराया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर काफी मजबूत स्थिति में है और उसके अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में है. इसका उसे फायदा मिल सकता है. केकेआर की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो वेंकटेश अय्यर को लेकर संशय है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस मुकाबले में भी खेल सकते हैं.


दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में खराब शुरुआत हुई थी. उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दिल्ली ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. इस कमबैक से टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा. दिल्ली की टीम पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर को ओपनिंग का मौका दे सकती है. खलील अहमद ने काफी अच्छा कमबैक किया है. उनकी जगह भी प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.
 
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद. 


इम्पैक्ट प्लेयर- रसिख दार सलाम. 


केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती. 


इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा या वैभव अरोड़ा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.