IPL 2024 KKR vs DC: आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. यह मैच विशाखापट्टनम में बुधवार को खेला जाएगा. कोलकाता ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 3 मैच खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है. अब इस मुकाबले में दिल्ली के लिए जीत आसान नहीं होगी. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और फिलिप साल्ट कमाल दिखा सकते हैं.


फिलिप साल्ट -


कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिलिप साल्ट इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. साल्ट ने 2 मैचों में 84 रन बनाए हैं. इस दौरान एक अर्धशतक लगाया है. साल्ट विकेटकीपर बैटर हैं और इससे पहले कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. हालांकि उनके लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा. साल्ट ने आईपीएल के 9 मैचों में 218 रन बनाए थे. लेकिन वे इस बार दिल्ली के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं.


आंद्रे रसेल -


रसेल आक्रामक बैटिंग करने में माहिर हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए थे. रसेल की इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इसके बाद उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. रसेल अब दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग कर सकते हैं. अगर वे चल गए तो गेंदबाजों के लिए दिक्कत बढ़ जाएगी. रसेल आईपीएल के 114 मैचों में 2326 रन बना चुके हैं.


रिंकू सिंह -


रिंकू भी धमाकेदार बैटिंग करते हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ महज 15 गेंदों में 23 रन बना दिए थे. इस दौरान 3 चौके लगाए थे. रिंकू को अभी इस सीजन में ज्याद मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन वे दिल्ली के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वे आईपीएल के 33 मैचों में 753 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2024 Orange Cap: ज़मीं पर RCB और आसमां पर कोहली, बड़े प्लेयर्स भी पार नहीं लगा पा रहे टीम की नैया