Delhi Capitals vs Punjab Kings Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का घमासान जारी है. आईपीएल 2022 में आज कोरोना से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले का टॉस शात सात बजे होगा. इससे पहले जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
दिल्ली बनाम पंजाब हेड टू हेड (DC vs PBKS Head to head)
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड में मयंक अग्रवाल की टीम का पलड़ा भारी है. पंजाब किंग्स 15-13 से आगे है. हालांकि 2018 से वे 8 मैचों में चार जीत के साथ एक-दूसरे के बराबर हैं.
मिचेल मार्श के बिना उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोरोना के कुल पांच पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमित मिचेल मार्श को तो सोमवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. आज के मैच में मार्श की जगह न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट खेल सकते हैं.
पंजाब किंग्स का पलड़ा है भारी
इस मैच में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा है. पंजाब के पास बल्लेबाज़ी में मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज़ हैं. वहीं गेंदबाजी में कगीसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह जैसे मैच विनर हैं. ऐसे में पंजाब पेपर पर इस मैच में बेहद मज़बूत दिख रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, टिम सीफर्ट/एनरिक नॉर्टजे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस RCB को दिला सकते हैं खिताब, इस वजह से चैंपियन बन सकती है टीम
IPL 2022: आईपीएल में इन दो टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म! जानिए बाकी टीमों का हाल