Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Venue Changed: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार, 22 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच पर कोरोना की मार पड़ गई है. दरअसल, मिचेल मार्श सहित दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोरोना वायरस के कुल 6 केस मिले हैं. एक केस तो पंजाब के खिलाफ मैच से ठीक पहले सामने आया है. ऐसे में अब दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच का वेन्यू बदल दिया गया है.
पहले के शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन अब यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली और पंजाब के बीच मैच का वेन्यू भी बदला गया था.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली की टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद आज दिल्ली और पंजाब के मैच पर संकट के बादल छा गए हैं.
जानकारी के अनुसार इस मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का जो रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसमे एक विदेशी प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब खिलाड़ियों की RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
पहले भी आ चुके हैं मामले
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में पहले भी कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद पूरी टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिचेल मार्श कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम मार्श के कंडीशन पर नियमित रूप के नजर बनाए हुए है. उनके अलावा चार सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को भी कोरोना हुआ था. जिसके बाद दिल्ली के कैंप में हड़कंप मच गया था.
इससे पहले जब दिल्ली के कैंप में कोरोना के मामले सामने आए थ, तब टीम को पुणे नहीं जाने दिया गया था. टीम को मुंबई के होटल में ही क्वारंटाइन करा दिया गया था. कोरोना के मामलों की वजह से BCCI ने फिर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच 20 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को पुणे की बजाय मुंबई में ही शिफ्ट करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें :
IPL 2022: दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया में वापसी का सपना हुआ पूरा! इस सीरीज में मिल सकता है मौका