DC vs RCB: आईपीएल 2022 में आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली की टीम में आज मिचेल मार्श को मौका मिला है. वहीं आरसीबी की टीम में आज हर्षल पटेल की वापसी हुई है.
वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में असफल रहे हैं. वहीं, बैंगलोर ने पांच मैचों में शिरकत की है, जिसमें तीन में जीत और दो में हार का सामना किया है.
मिचेल मार्श को मिला डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को आज दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कैप दी. यह उनका कैपिटल्स के लिए डेब्यू मैच है. दिल्ली ने उन्हें काफी मोटी रकम में खरीदा था. वहीं आरसीबी के लिए हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वह अपनी बहन के निधन की वजह से पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे.
जानें हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में दिल्ली और बैंगलोर के बीच हेड टू हेड में फाफ डू प्लेसिस की टीम का पलड़ा भारी है. एक दूसरे के खिलाफ ऋषभ पंत की टीम को 10 मैचों में जीत मिली है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 मैच जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022 Ceremony: फैंस के लिए अच्छी खबर, इस सीज़न होगी क्लोजिंग सेरेमनी; BCCI ने जारी किया टेंडर