DCW vs RCBW Viral: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में फैंस के हाथ में एक पोस्टर है. इस पोस्टर पर लिखा है 'डीयर कैमरामैन, आईपीएल में लड़कियों को दिखाते हो तो वीमेंस प्रीमियर लीग में तो हम ब्यॉज को दिखाओ...'
'अब इसका धैर्य जवाब दे गया...'
दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस फोटो को शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है 'अब इसका धैर्य जवाब दे गया... लेकिन यह मजेदार है'. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस को लोगों को यह तस्वीर काफी पंसद आ रही है. अब दिल्ली कैपिटल्स का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के इस ट्वीट को अब तक तकरीबन 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि 120 लोग ट्वीट को रीट्वीट कर चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 224 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन स्मृति मंधाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 163 रन बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि इसके अलावा हीथर नाइट और एलिस पैरी ने क्रमशः 34 और 31 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए तारा नॉरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तारा नॉरिस ने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इससे पहले शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा मेग लेनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 162 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें-