IPL 2021: मंगलवार का दिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा नहीं रहा. प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को इस हार का बेहद मलाल है. पंत ने हालांकि साफ किया है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.
दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से पंत ने 39 और स्टीव स्मिथ ने भी 39 रन की पारी खेली. केकेआर ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की.
कप्तान पंत बल्लेबाजों के प्रदर्शन से थोड़ा निराश हैं. पंत को लगता है कि टीम ने 10 रन कम बनाए. ऋषभ पंत ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए. हमें पता था कि दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाएगा. लेकिन प्रत्येक टीम मैच जीतने का प्रयास करती है.''
गेंदबाजों से खुश हैं ऋषभ पंत
पंत ने इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल बताया. उन्होंने कहा, ''नए बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था. हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाना चाहते थे लेकिन हमने विकेट गंवाए और 10 रन कम बनाए.''
पंत ने हालांकि टीम में बदलाव नहीं करने के संकेत दिए हैं. कप्तान ने कहा, ''हम अपनी गलतियों से सीखते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें अपने गेंदबाजी आक्रमण में काफी बदलाव की जरूरत है, बस कुछ चीजों में सुधार करना होगा.''
ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिट्ल की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स हालांकि अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए टॉप पर फिनिश करने की कोशिश करेगी.
IPL 2021: मैदान पर दोबारा दिखाई नहीं देंगे David Warner, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सफर खत्म होना तय