Delhi Capitals करेगी पहले से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन, स्टीव स्मिथ का दावा
IPL 14: स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ दोबारा जुड़कर बेहद खुश हैं. स्मिथ का दावा है कि यूएई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन और ज्यादा बेहतर होगा.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन 19 अप्रैल से होने जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल 12 प्वाइंट्स के साथ लीग में टॉप पर बनी हुई है. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दावा किया है कि दिल्ली कैपिटल्स दूसरे हिस्से में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. स्मिथ ने श्रेयश अय्यर को क्वालिटी प्लेयर बताया है.
स्मिथ ने कहा, "हमें वहां से शुरू करना होगा जहां हमने खत्म किया था. हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला जिसका नतीजा हमें मिला. मुझे लगता है कि हम और भी बेहतर कर सकते हैं इसलिए हमें टूर्नामेंट के आखिरी छोर पर अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. फाइनल में पहुंचने के लिए आपको काफी अच्छा खेलना होगा, लेकिन उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकेंगे."
अय्यर की वापसी पर जताई खुशी
स्मिथ आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही स्मिथ ने श्रेयश अय्यर की टीम में वापसी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''हमें एक साथ खेले हुए कुछ महीने हो गए हैं इसलिए हमें फिर से शुरू करना होगा. हमारे पास एक शानदार टीम है और हमारे पास अय्यर भी हैं, जो हमारे लिए अय्यर भी हैं जो कि टीम के लिए बहुत कुछ लेकर आते हैं. क्वालिटी प्लेयर को मैदान पर वापस देखकर अच्छा लगा."
स्मिथ ने माना है कि पिछले 18 महीने सभी के लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. स्मिथ ने हालांकि यह भी कहा कि सभी लोग मिलकर ही इस मुश्किल समय से बाहर आ सकते हैं. पूर्व कप्तान ने कहा, ''मैं लकी हूं कि मुझे टूर्नामेंट के दूसरे चरण के लिए वापस आने का मौका मिला. मैं इसके लिए उत्साहित हूं. दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. हमें पूरी उम्मीद है कि बेहतर क्रिकेट खेलकर हम टॉप पर बने रहेंगे."
दिल्ली का आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुकाबला 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ दुबई में होगा.
इंग्लैंड से जल्दी अपने खिलाड़ियों को यूएई लाना चाहती हैं आईपीएल टीमें, इसलिए बढ़ गई है मुश्किल