Meg Lanning In WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में हर दिन एक उत्साह से भरपूर मैच देखने को मिल रहा है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 7वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रनों बनाए. ओपनिंग पर आई मेग लेनिंग ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, इसके बाद उनकी टीम लय में नहीं दिखी. उन्हें सायका इशाक ने अपना शिकार बनाया. मेग लेनिंग अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं. 


लीग में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन


मेग लेनिंग ने अब तक टूर्नांमेंट में शानदार प्रदर्शन किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पहले मैच में लेनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली थी. इस पारी उनका स्ट्राइक रेट 167.44 का रहा था. इसके बाद, यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 40 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की बदौलत उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी. वही, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में भी उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी. लेनिंग अब तक टूर्नामेंट में कुल 142 रन बना चुकी हैं. वो लीग में मौजूदा वक़्त में हाई स्कोरर हैं. 


सस्ते में निपट गई दिल्ली कैपिटल्स वुमेन


मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स खराब स्थिति में दिखाई दी. टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम 18 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई. इसमें कप्तान मेन लेनिंग ने ही सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली. 


मेग लेनिंग का अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर 


ऑस्ट्रेलिया से खेलने वाली मेन लेनिंग अब तक अपनी टीम के लिए कुल 6 टेस्ट, 103 वनडे और 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. टेस्ट में उन्होंने 31.36 की औसत से 345 रन बनाए हैं. इसके अलावा, वनेड में उन्होंने 53.51 की औसत से 4602 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 116.37 के स्ट्राइक रेट से 3405 रन निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS 2023: जब रोहित से बीच मैच में थप्पड़ खाते-खाते बच गए इशान किशन, वायरल हुआ मजेदार वीडियो