(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GT vs DC दिल्ली ने जीता टॉस, वॉर्नर बाहर, मिलर की वापसी, गुजरात के लिए डेब्यू कर रहा यह खिलाड़ी
GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. डेविड वॉर्नर के बाहर होने से दिल्ली को झटका लगा है. गुजरात की टीम में एक धाकड़ बल्लेबाज की वापसी हुई है.
GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है क्योंकि डेविड वॉर्नर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह सुमित कुमार की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने 3 बदलाव करने का निर्णय लिया है. डेविड मिलर टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे, मैथ्यू वेड को बाहर कर ऋद्धिमान साहा की वापसी हुई है और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर GT के लिए डेब्यू कर रहे होंगे.
टॉस जीतने के बाद DC के कप्तान ने क्या कहा?
ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इस पिच के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और हम चेज़ करना चाहेंगे. दूसरी पारी के दौरान ड्यू भी आ सकती है. डेथ गेंदबाजी हमारे लिए चिंता का विषय रही है, लेकिन इसके साथ गेंदबाज हर एक मैच के साथ बेहतर कर रहे हैं. हम अच्छी लय पाने की कोशिश करेंगे. हम लगभग उसी टीम के साथ खेलेंगे, लेकिन डेविड वॉर्नर बाहर हुए हैं और सुमित कुमार वापस आए हैं."
टॉस के बाद GT के कप्तान का बयान
शुभमन गिल ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. पिच अच्छी नजर आ रही है. पिछली रात यहां कोई ड्यू नहीं थी और उम्मीद है कि आज भी वैसा ही होगा. हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, यहां तक कि हारे हुए मैचों में भी हम अच्छा कर रहे थे, लेकिन अहम मौकों को भुना नहीं पाए. हमारी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हुए हैं. ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर वापस आए हैं और उमेश यादव की जगह लेकर संदीप वॉरियर GT के लिए डेब्यू करेंगे."
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, स्पेन्सर जॉनसन, नूर अहमद
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, शाय होप, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
यह भी पढ़ें: