IPL Betting: दिल्ली पुलिस ने 3500 से ज्यादा आरोपी किए गिरफ्तार, IPL मैचों में अवैध सट्टेबाजी का आरोप
Delhi Police की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी पिछले 2 सालों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में अवैध तरीके से सट्टेबाजी का धंधा चला रहे थे.
Crime News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 3502 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि ये लोग अवैध तरीके से राजधानी में सट्टे (Betting) का धंधा चलाते थे. पुलिस के मुताबिक, 15 मई तक उपलब्ध डेटा के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बड़ी तादाद में ये आरोपी आईपीएल (IPL) के मैचों पर अवैध तरीके से सट्टा (Betting) लगा रहे थे. बहरहाल, सभी आरोपियों को दिल्ली पब्लिक गैंमलिंग एक्ट (Delhi Public Gambling Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के डेटा के आधार पर कहा जा रहा है कि गिरफ्तार सभी आरोपी पिछले 2 सालों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में अवैध तरीके से सट्टे (Betting) का धंधा चला रहे थे. इससे पहले साल 2021 में सट्टेबाजी के 2011 मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में अवैध सट्टेबाजी के आरोप में 2414 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा साल 2019 में सट्टेबाजी के 2339 मामले आए थे. बताया जा रहा है कि इस धंधे में शामिल कई लोगों पर पहले से आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं.
NCR बड़े पैमाने पर चल रहा था सट्टेबाजी का खेल
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपनी जांच के आधार पर बताया कि सट्टेबाजी (Betting) का यह खेल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बड़े पैमाने पर चल रहा था. इस धंधे में शामिल आरोपित नेटवर्क (Network) के माध्यम से अपना धंधा चलाते थे. इस तरह इस अवैध धंधे में शामिल आरोपी अलग-अलग शहरों से जुड़े थे. सभी फोन कॉल के जरिए एक दूसरे से जुड़े थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अधिकतर पुलिस स्टेशनों (Police Station) में सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए अलग से टीम बनाई गई है. उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने सट्टेबाजों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-
Video: गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने पर इमोशनल हुईं नताशा, मैदान पर ही हार्दिक को लगा लिया गले
IPL 2022: हार्दिक की कप्तानी से लेकर नेहरा के टिप्स तक, गुजरात के चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण