IPL 2023: आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच अरूण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा, लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं हैं... दरअसल, दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो बारिश से मैच में खलल पड़ सकती है. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम है. दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है तो सनराइजर्स हैदराबाद नौवें पायदान पर है. इस तरह दोनों टीमें मैच जीतकर प्वॉइट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी.


मौसम विभाग का क्या है अनुमान?


दिल्ली के मौसम की बात करें तो राजधानी में बादल छाए हैं. इसके अलावा बारिश की संभावना है... बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं हैं. हालांकि, शाम और रात के वक्त बारिश की संभावना जताई गई है. अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल 2023 सीजन का यह अहम मैच धुल जाएगा. जबकि शाम के वक्त दिल्ली का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.


... तो बारिश से धुल जाएगा मैच?


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब आईपीएल मैच में दिल्ली में बारिश का साया मंडरा रहा है. दरअसल, दिल्ली में कई बार बारिश की वजह से आईपीएल के मुकाबले धुल चुके हैं. वहीं, आज का मौसम भी इसी ओर इशारा कर रहा है. जबकि फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि बारिश विलने नहीं बने... बल्कि पूरा मैच देखने को मिले. हालांकि, मौसम का मिजाज कैसा रहता है यह देखने वाली बात होगी, लेकिन मौसम विभाग के अनुमान और मौजूदा मौसम फैंस के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-


KKR vs GT: गुजरात ने जीता टॉस, जेसन रॉय बाहर, शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह, ऐसी हैं दोनों टीमें


DC vs SRH: भूवी के सामने नहीं चलता वॉर्नर का बल्ला, कुलदीप की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाते हैं मार्करम; 7 दिलचस्प फैक्ट्स