(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: बेघर बच्चे देखेंगे MS Dhoni का आखिरी घरेलू मैच! फैंस कर रहे खास इंतजाम, जानिए
CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच टिकट की न्यूनतम कीमत 1500 रूपए है. इसके अलावा टिकट लाइन में बेघर, दैनिक मजदूर और स्टूडेंट की भारी भीड़ देखी जा रही है.
MS Dhoni: क्या आईपीएल 2023 महेन्द्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन है? क्या महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में नजर आएंगे? बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. दरअसल, फैंस का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संभवतः आखिरी बार महेन्द्र सिंह धोनी अपने घरेलू मैदान पर नजर आ सकते हैं. इस वजह से फैंस आखिरी बार अपने चहेते खिलाड़ी को देखने का मौका गंवाना नहीं चाहते. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें रविवार को चेपॉक के मैदान पर आमने-सामने होंगी.
क्या महेन्द्र सिंह धोनी आखिरी बार घरेलू मैदान पर दिखेंगे?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच टिकट की भारी डिमांड है. दरअसल, फैंस का मानना है कि यह महेन्द्र सिंह धोनी का आखिरी घरेलू मैच हो सकता है, ऐसे में उन्हें देखने का कोई मौका मिस नहीं करना चाहिए... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की न्यूनतम कीमत 1500 रूपए है. इसके अलावा बेघर, दैनिक मजदूर और स्टूडेंट की भारी भीड़ देखी जा रही है. दरअसल, ये फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को आखिरी बार मैदान पर देखना चाहते हैं.
टिकट की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर
इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच टिकट की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है. ऐसा कहा जा रहा है कि टिकटों की कीमत में 200-300 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, कई फैंस अतिरिक्ट टिकट खरीद रहे हैं, ताकि ब्लैक मार्केटिंग कर ज्यादा कीमत पर बेची जाए. गौरतलब है कि रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-