Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: IPL 2022 सीजन के 44वें मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की IPL 2022 सीजन में पहली जीत है. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 9 मैच खेल चुकी है. इन मैचों में रोहित शर्मा की टीम को महज जीत मिली है. इस तरह 2 प्वॉइंट्स के साथ 5 बार की चैंपियन टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स (RR) ओपनर जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों पर 67 रनों का योगदान दिया. बटलर ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ऋतिक शौकीन और रीले मेरेडिथ ने 2-2 विकेट लिए.
मुंबई के लिए सूर्याकुमार यादव ने बनाए सर्वाधिक 51 रन
मुंबई इंडियंस (MI) ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सूर्याकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. सूर्या ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, तिलक वर्मा ने 35 जबकि टिम डेविड ने 20 रनों का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ट्रेंच बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि अश्विन, युजवेन्द्र चहल और कुलदीप सेन ने 1-1 विकेट लिए.
गुजरात टाइटंस (GT) का प्लेऑफ में पहुंचना तय!
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इस हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स (RR) प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के 9 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, 9 मैचों में 8 जीत के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. इसके अलावा केएल राहुल की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 8 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस (MI) 9 मैचों में 1 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
ये भी पढ़ें-
RR vs MI: रोहित को मिला बर्थडे गिफ्ट! राजस्थान को हराकर मुंबई ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत
DC vs LSG: ऐसी हो सकती है दिल्ली और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन