इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात दी. रॉयल चैलेंजर्स की जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले 20 साल के बल्लेबाज देवदत पडिकल की हो रही है. देवदत्त पडिकल ने आरसीबी की पारी का आगाज करते हुए 56 रन की पारी खेली और अपने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.


इसके साथ ही देवदत पडिकल आरसीबी के लिए पदार्पण मैच में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल ने 2011 में नाबाद 102, अब्राहम डिविलियर्स ने 2011 में नाबाद 54, युवराज सिंह ने 2014 में नाबाद 52 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 2008 में 52 रन बनाए थे.


देवदूत ने एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. देवदूत को विजय शंकर ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए जिसमें आठ चौके लागए.


ऐसा पहली बार नहीं है कि देवदूत ने पहली बार पदार्पण में 50 का आंकाड़ा छुआ हो. प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 77 रन बनाए थे. लिस्ट-ए मैच में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 58, टी-20 में उत्तराखंड के खिलाफ 53 रन बनाए थे.


तीसरा मुकाबला भी रहा रोमांचक


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का तीसरा मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. हालांकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि आरसीबी कम से कम 180 रन बना सकती है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की कसी हुई गेंदबाजी ने कोहली को टीम को ऐसा नहीं करने दिया.


वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर तक सनराइजर्स हैदराबाद बेयरस्टो की 61 रन की पारी की बदौलत मैच में जीत की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. लेकिन चहल के ओवर में दो विकेट गिरने के बाद हैदराबाद को संभलने का मौका नहीं मिला और टीम 19.4 ओवर में 152 पर ऑलआउट हो गई.


IPL 2020: SRH और RCB के बीच मैच में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश