Devdutt Padikkal Unsold IPL Auction 2025: भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड गए हैं. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन ऑक्शन के पहले राउंड में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सका. देवदत्त पिछले दो सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेल रहे थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पूर्व उन्हें रिलीज कर दिया गया था. बता दें कि पडिक्कल इंडियन प्रीमियर लीग में RCB, राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ के लिए भी खेल चुके हैं.


पडिक्कल भारतीय टीम के लिए भी डेब्यू कर चुके हैं और पिछले सीजन उन्होंने LSG के लिए 7 मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए थे. खराब फॉर्म के बावजूद 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस शायद सभी फ्रैंचाइजी को रास नहीं आया. पडिक्कल को पिछला सीजन खेलने के लिए लखनऊ ने 7.75 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी. पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो देवदत्त पडिक्कल ने अब तक 64 मैचों में एक शतक और 9 अर्धशतकीय पारियों समेत 1,559 रन बनाए हैं.


पहले राउंड में अनसोल्ड जाने का मतलब यह नहीं कि पडिक्कल को अब नीलामी में खरीदा नहीं जा सकता. दूसरे राउंड में उनका नाम फिर से बोला जाएगा, तब कोई टीम दिलचस्पी दिखाती है तो पडिक्कल को खरीददार मिल सकता है. उनके अलावा डेविड वॉर्नर भी ऐसा बड़ा नाम हैं, जिन्हें नीलामी के पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिला है.


पडिक्कल के लिए सबसे बेहतरीन सीजन आईपीएल 2020 और 2021 रहे. इन दोनों सीजन में उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 884 रन बनाए थे. पडिक्कल किसी भी टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे रहे होते हैं और पारी को आगे बढ़ाना बखूबी जानते हैं. वहीं RR, RCB और LSG जैसी टॉप टीमों के साथ खेलने का अनुभव उन्हें दूसरे राउंड में खरीददार दिला सकता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 Auction: हैरी ब्रूक को दिल्ली ने खरीदा, एडन मार्करम पर लखनऊ ने लगाया दांव; अनसोल्ड रहे डेविड वॉर्नर