DRS Controversy: मुबंई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच में एक अजीब ड्रामा देखने को मिला. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी की दूसरी बॉल पर अंपायर ने डेवोन कॉन्वे को LBW आउट करार दिया. डेनियल सैम्स की यह बॉल डेवोन कॉन्वे के पैड पर लगने के बाद अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. डेवोन कॉन्वे अंपायर के फैसले से नाखुश थे और रिव्यू लेना चाहते थे. लेकिन उन्हें बताया गया कि आप रिव्यू नहीं ले सकते हैं. दरअसल, रिव्यू नहीं उपलब्ध होने की वजह तकनीकि खामी को बताया गया. अंपायर ने बताया कि ग्राउंड में कुछ तकनीकि खामी है, इसलिए फिलहाल रिव्यू उपलब्ध नहीं है.


'DRS उपलब्ध होता तो नॉट आउट होते डेवोन कॉन्वे'


जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर डेवोन कॉन्वे को पवैलियन लौटना पड़ा. वहीं, नॉन स्ट्राइक पर डेवोन कॉन्वे के साथी ऋतुराज गायकवाड ने अंपायर से बात की. इस दौरान मुबंई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा भी बातचीत में शामिल हुए. उधर डेवोन कॉन्वे धीरे-धीरे कदमों से पवैलियन लौट गए. दरअसल, रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बॉल लेग स्टंप को मिस कर रही थी. अगर ऐसे में रिव्यू उपलब्ध होता तो डेवोन कॉन्वे आउट होने से बच जाते. डीआरएस का ड्रामा यहीं नहीं रूका, बल्कि अगले ओवर में भी देखने को मिला.


तकनीकि खामी के कारण के कारण उपलब्ध नहीं था DRS


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी का दूसरा ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए. जसप्रीत की बॉल रोबिन उथप्पा के पैड पर लगी. जिसके बाद अंपायर ने आउट करार दिया. आउट करार देने के बाद बल्लेबाज रोबिन उथप्पा रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन तब भी रिव्यू उपलब्ध नहीं था. हालांकि, रिप्ले में साफ दिख रहा था कि बॉल विकेट को हिट कर रही है. ऐसे में अगर रोबिन उथप्पा रिव्यू ले भी लेते तो आउट करार दिए जाते. यानि, इस बार अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था. वहीं, रोबिन उथप्पा के आउट होने के 10 बॉल रिव्यू भी उपलब्ध हो गया. बताया जा रहा है कि स्टेडियम में बिजली कट जाने के कारण ऐसा हुआ था. टॉस के वक्त एक लाइट टावर में बिजली सप्लाइ रूक गई. हालांकि, कुछ समय बाद इस समस्या को ठीक कर लिया गया.


ये भी पढ़ें-


CSK vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, मुंबई के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, ऐसी है चेन्नई की टीम


MI VS CSK: मुंबई के गेंदबाजों के आगे चेन्नई के बल्लेबाज़ हुए फेल, मात्र 97 रनों पर सिमटी टीम