Best Average In T20 Format: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ड्वेन कॉनवे ने शानदार पारी खेली. ड्वेन कॉनवे ने 52 बॉल पर नॉटआउट 92 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. हालांकि, वह शतक का आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. ड्वेन कॉनवे का एवरेज कम से कम 5 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बढ़िया है. न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने अब तक टी20 फॉर्मेट में 44.41 की एवरेज से रन बनाए हैं.
टी20 फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों के आंकड़े हैं जबरदस्त...
वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है. बाबर आजम ने टी20 फॉर्मेट में 44.02 की एवरेज से रन बनाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजावन हैं. मोहम्मद रिजवान ने टी20 फॉर्मेट में 43.95 की एवरेज से रन बनाए हैं. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. केएल राहुल ने टी20 फॉर्मेट में 42.31 की एवरेज से रन बनाए हैं.
इस फेहरिस्त में विराट कोहली कहां हैं?
इस फेहरिस्त में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली पांचवें नंबर पर है. पूर्व भारतीय कप्तान ने टी20 फॉर्मेट में 41.05 की एवरेज से रन बनाए हैं. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह शिखर धवन की टीम को मैच जीतने के लिए 201 रन बनाने होंगे. खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स 4.2 ओवर 1 विकेट पर 50 रन बना चुकी है. इस वक्त अथर्व ताइडे और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर है. जबकि शिखर धवन पवैलियन लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
MI vs RR: रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जयसलाव तक, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें
युजवेंद्र चहल ने Rohit Sharma को विश किया बर्थडे, वाइफ रितिका सजदेह ने स्पिनर पर लगाया चोरी का आरोप!