Watch:डेवोन कॉनवे ने ही करवा दिया ऋतुराज गायकवाड़ को आउट? वीडियो में देखें पूरा मामला
CSK vs SRH: ड्वेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पार्टनरशिप 11 ओवर में हुई. वहीं, जिस तरह ऋतुराज गायकवाड़ आउट हुए वह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Ruturaj Gaikwad Run Out Video: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हरा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 135 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, सोशल मीडिया (Socail Media) पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ड्वेन कॉन्वे (Devon Conway) के शॉट के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को पवैलियन लौटना पड़ा.
ड्वेन कॉन्वे की गलती से आउट हुए ऋतुराज गायकवाड़!
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का 11वां ओवर करने तेज गेंदबाज उमरान मलिक आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन कॉन्वे ने बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाया, लेकिन दूसरे छोड़ पर गेंद गेंदबाज उमरान मलिक के हाथों से लगकर विकेट से लग गई. उस वक्त ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज से बाहर थे. जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को पवैलियन लौटना पड़ा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
RUN-OUT!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
Only way this partnership could have been broken 😬
An unfortunate dismissal for Ruturaj Gaikwad who walks back for 35.
Follow the match ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/dki3CEsVoF
पहले विकेट के लिए ड्वेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच शानदार पार्टनरशिप
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर ड्वेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पार्टनरशिप 11 ओवर में हुई. ऋतुराज गायकवाड़ 30 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि ड्वेन कॉन्वे 57 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो मयंक मारकंडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-