Dhanashree Verma With Chahal and Buttler: IPL में 14 साल बाद फाइनल खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स खिताब जरूर चूक गई लेकिन इस टीम के दो खिलाड़ी टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर रहे. जोस बटलर ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती, वहीं युजवेंद्र चहल विकेट लेने में सबसे आगे रहे और इन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया. अब युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इन ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ये तीनों साथ-साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.


इस वीडियो में धनश्री फ्रंट पर खड़े होकर डांस स्टेप्स शुरू करती नजर आती हैं. पीछे खड़े चहल और बटलर इन डांस स्टेप्स को कॉपी करते हैं. बटलर तो यह काम बखूबी कर लेते हैं लेकिन चहल से यह सब नहीं हो पाता है. वह पीछे खड़े होकर धनश्री और बटलर का डांस देखना शुरू कर देते हैं. वह बड़े ही मजेदार रिएक्शंस देते हैं, जिन्हें देखकर टीम के बाकी खिलाड़ी भी खूब ठहाके लगाते हैं. डांस के आखिरी में जोस बटलर युजवेंद्र चहल का वह आइकॉनिक स्टेप भी करते हैं, जिस पर तीन साल पहले खूब मीम बने थे. चहल भी बटलर के साथ इस आइकॉनिस स्टेप को दोहराते हैं. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.






राजस्थान रॉयल्स के लिए लाजवाब रहा यह सीजन
IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने दमदार खेल दिखाया. सीजन की शुरुआत से लेकर आखिरी तक यह टीम टॉप-3 टीमों में शामिल रही. राजस्थान ने लीग स्टेज के 14 में से 9 मैच जीतकर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई. यहां गुजरात से हारने के बाद उसने एलिमिनेटर मैच में RCB को पटखनी देकर फाइनल में एंट्री की. हालांकि यहां भी राजस्थान को गुजरात के हाथों 7 विकेट से मैच गंवाना पड़ा.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022 Full Winners List: 'इमर्जिंग प्लेयर' से लेकर 'कैच ऑफ दी सीजन' तक, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कितनी प्राइज मनी? देखें लिस्ट  


IPL 2022: सुनील नरेन की गेंदों पर रन बनाना रहा सबसे मुश्किल, देखिए टॉप-5 बेस्ट बॉलिंग इकोनॉमी की लिस्ट