IPL में सोमवार को इस सीजन की पहली हैट्रिक लगी. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने KKR के खिलाफ मैच में एक के बाद एक लगातार तीन विकेट झटके. युजवेंद्र की यह हैट्रिक ऐसे वक्त पर आई जब मैच में KKR जीत के काफी नजदीक थी. युजवेंद्र की इस हैट्रिक ने मैच में पिछड़ रही राजस्थान को अचानक मैच में वापसी करा दी थी. ऐसे में राजस्थान के खिलाड़ी तो एक और मैदान में इस हैट्रिक का जश्न मना ही रहे थे, दूसरी ओर स्टेडियम में मौजूद राजस्थान टीम के फैंस भी उत्साह से लबरेज हो गए थे. सबसे दिलचस्प रिएक्शन युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के थे. चहल के हैट्रिक के बाद धनश्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह अपनी सीट पर ही उछलने लगीं. धनश्री के यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.


चहल का जादुई ओवर
KKR ने 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16वें ओवर तक 4 विकेट खोकर 178 रन बना लिए थे. यानी यहां से KKR को जीत के लिए 4 ओवर में महज 40 रन की दरकार थी, जबकि उसके हाथ में 6 विकेट बाकी थे. अब राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल 17वां ओवर फेंकने आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर (6) को अपनी गुगली पर संजू सैमसन के हाथों स्टंपिंग करवा दिया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर चहल ने केवल एक रन दिया. इसके बाद चहल ने एक वाइड भी फेंकी. लेकिन फिर चहल ने अपनी चौथी गेंद पर क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (85) को एलबीडब्लू कर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने पांचवीं गेंद पर शिवम मावी (0) को रियान पराग के हाथों कैच करवाया और छठी गेंद पर पैट कमिंस (0) को भी पवेलियन भेज दिया. इस तरह चहल ने अपने इस ओवर में महज 2 रन देकर हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट झटक लिए. इस ओवर से पहले तक जहां मैच KKR की झोली में था, वहीं इस ओवर के बाद मुकाबला पूरी तरह से राजस्थान के कब्जे में चला गया.






पल-पल बदलता रहा मैच का रूख
इस मैच में KKR कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (103) के शानदार शतक, पडिक्कल (24), सैमसन (38) और हेटमायर (26) की छोटी-छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियों की बदौलत 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरोन फिंच (58) और श्रेयस अय्यर (85) की पारियों ने कोलकाता को जीत के काफी नजदीक तक पहुंचाया लेकिन चहल के जादुई ओवर और KKR के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते आखिर में राजस्थान ने यह मैच 7 रन से जीत लिया.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स


लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन