कोरोना वायरस के कहर की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन तो नहीं हो पाया है, लेकिन सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ी कामयाबी मिली है. धोनी को आईपीएल के सर्वकालिक बेस्ट कैप्टन के खिताब से नवाजा गया है. धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया.


हालांकि खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा सीएसके कप्तान धोनी से आगे हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने अब तक चार खिताब जीते हैं, जबकि धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम तीन बार आईपीएल की विजेता बनी है.


आईपीएल के प्रसारण का अधिकार रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स के एक पैनल में धोनी को जीत प्रतिशत के कारण आईपीएल के बेस्ट कप्तान के खिताब से नवाजा. धोनी की अगुवाई में टीम को अपने 60.11 फीसदी मैचों में जीत मिली है. इस पैनल में आशीष नेहरा, संजय मांजरेकर, डेरेन गंगा, ग्रीम स्मिथ, डीन जोंस, स्टॉक स्टायरिस और माइक हसन जैसे दिग्गज शुमार थे.


बेहद शानदार रहा है धोनी का रिकॉर्ड


धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 में से 8 फाइल मुकाबलों में जगह बनाई है. धोनी की अगुवाई में हालांकि टीम को तीन बार ही फाइनल में जीत मिली है. इसके अलावा स्पॉट फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन में हिस्सा नहीं ले पाई थी. धोनी ने इस दौरान आईपीएल करीब 42 के औसत से चार हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं.


धोनी और रोहित शर्मा के अलावा बेस्ट कप्तान बनने की रेस में गौतम गंभीर, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल थे. गंभीर की अगुवाई में केकेआर दो बार विजेता बनी है, जबकि वॉर्न ने राजस्थान की युवा टीम को पहले आईपीएल का विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था. गिलक्रिस्ट की अगुवाई में डेक्कन चॉजर्स ने 2008 की आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच के इस बयान से बढ़ गई हैं ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने की आशंका