IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. गुजरात टाइटन्स पर मिली जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ी राहत मिली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात पर मिली जीत के बाद ऐसा जवाब दिया जिससे रिटायरमेंट से जुड़े हुए सारे सवाल खत्म हो गए हैं. धोनी ने अगले साल भी आईपीएल खेलने का विकल्प खुला रखा है.
16वें सीजन की शुरुआत से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी आईपीएल को अलविदा कह देंगे. लेकिन धोनी ने जो जवाब दिया है उससे मालूम चलता है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. गुजरात के खिलाफ मैच के बाद धोनी से सवाल पूछा गया कि क्या वो अगले साल भी चेन्नई में खेलने के लिए वापस आएंगे.
धोनी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''अभी मुझे नहीं पता. मेरे पास यह तय करने के लिए 8 से 9 महीने का वक्त है. अभी से इस बारे में क्या बात करनी है. मैं सीएसके के लि हमेशा उपलब्ध हूं. चाहे वो सीएसके के साथ खेलने की बात है या फिर से कुछ करने की.''
धोनी का खेलना इस बात पर निर्भर करेगा
हालांकि इस साल धोनी को लेकर जो भी कयास लगाए गए हैं उनमें बहुत सार योगदान उनके जवाबों का भी रहा है. इस सीजन की शुरुआत में ही धोनी ने कहा था कि इस साल उन्हें दर्शकों का ज्यादा प्यार इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि शायद फिर से वो इनके सामने खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
हालांकि बाद में धोनी ने यह जवाब देकर भी चौंका दिया कि मेरे संन्यास की बातों को तो दूसरों ने तय किया है. इसके अलावा धोनी ने एक बार अपने खिलाड़ियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर तुम सही से नहीं खेलोगे तो फिर मैं दोबारा मैदान पर नहीं आउंगा.
इन्हीं सब बातों की वजह से धोनी को लेकर इस सीजन में तरह तरह के कयास लगाए गए. हालांकि अब काफी हद तक साफ हो गया है कि अगर फिटनेस ने साथ दिया तो धोनी एक सीजन में और खेलते हुए नज़र आएंगे.