MS Dhoni Viral Video: IPL 2022 सीजन के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया. सोशल मीडिया पर 20वें ओवर का एक वीडियो वायरलल हो रहा है. इस ओवर में मुकेश चौधरी ने वाइड बॉल डाली, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी भड़क गए. यह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के 20वें ओवर की तीसरी बॉल थी.
चौधरी ने बॉल लेग साइड में डाली, जिसे अंपायर ने वाइड करार दिया. जिसके बाद कैप्टन कूल बॉलर मुकेश चौधरी पर गुस्सा हो गए. जिसके बाद धोनी ने मुकेश चौधरी को इशारों में बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकने की बात कही. एमएस धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. वहीं, यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.
धोनी ने स्टंप टू स्टंप बॉल करने को कहा- मुकेश चौधरी
मैच के बाद मुकेश चौधरी ने कहा कि उस वक्त धोनी ने मुझसे कुछ खास नहीं कहा. धोनी ने कहा कि स्टंप पर बॉल करने की कोशिश करो. वहीं, इस मैच में मुकेश चौधरी का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत में अहम योगदान रहा. उन्होंने अपने 4 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके फाइनल ओवर में 24 रन बने. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए. टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 जबकि कॉन्वे ने नाबाद 85 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी हुई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए टी. नटराजन ने 2 विकेट लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया.
बता दें, इस मैच में धोनी ने फिर से कप्तान के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान संभाल ली है. दरअसल, IPL 2022 सीजन शुरू होने से पहले रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कप्तान बनाया गया था. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने कप्तानी फिर से एमएस धोनी को सौंप दी. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी के दबाव के कारण जडेजा के खेल पर बुरा असर हो रहा था. इस वजह से जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और फिर से महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बने. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद SRH) मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: CSK की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक
IPL 2022: रविन्द्र जडेजा ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, धोनी ने किया खुलासा!