CSK Vs SRH: आईपीएल सीजन 16 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने प्लेऑफ की तरफ मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिए हैं. इतना ही नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई को लेकर अपने प्यार का इजहार भी किया.
धोनी ने कहा कि वो चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से अभिभूत हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दो साल बाद दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है .
धोनी ने एक बार फिर से संकेत दिया कि शायद इस सीजन के बाद वो दोबारा मैदान पर खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा, ''और क्या कहूं. अब कुछ कह चुका हूं. यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है. यहां खेलना अच्छा लगता है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है.''
प्लेऑफ खेलने की संभावना बढ़ी
धोनी हालांकि हैदराबाद के खिलाफ अपने गेंदबाजी के फैसले से ज्यादा खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, ''बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं. यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी. हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी.''
बता दें कि सीएसके इस सीजन में 6 में से चार मैचों में जीत दर्ज चुका है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को बाकी बचे हुए 8 में से चार मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है. चेपॉक में धोनी की टीम का रिकॉर्ड जितना शानदार है उसे देखकर लगता नहीं है कि उनके लिए प्लेऑफ का सफर तय कर पाना ज्यादा मुश्किल होगा.
(भाषा के इनपुट के साथ)