कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि ऐसे मुश्किल वक्त में भी आईपीएल की टीमों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने खिलाड़ियों का फैंस के साथ कनेक्ट बरकरार रखा है. ट्विटर पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खुलासा किया है कि धोनी ने अब सबसे पॉपुलर गेम पबजी खेलना बंद कर दिया है.
दीपक चाहर ने अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह पबजी में आउट ऑफ टच हो गए हैं वह अब कोई दूसरा गेम खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
चाहर ने कहा, " माही भाई अब नहीं खेलते हैं लेकिन मैं अभी भी खेलता हूं. माही भाई अब दूसरा खेल खेल रहे हैं." उन्होंने कहा, " एक बार वह खेलने के लिए आए भी थे तो वह बिल्कुल आउट ऑफ टच दिख रहे थे. उन्हें मालूम ही नहीं चल रहा था कि कौन कहां से आकर हमला कर रहा है."
फिटनेस हासिल कर रहे हैं दीपक चाहर
इससे पहले दीपक चाहर ने खुलासा किया कि आईपीएल टलने की वजह से उन्हें फिटनेस हासिल करने का मौका मिल गया है. दीपक चाहर दिसंबर में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे. चाहर ने यह भी माना है कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग 29 मार्च से शुरू हो जाती तो वह सीएसके के लिए टूर्नामेंट के शुरूआती मैच नहीं खेल पाते.
पिछले साल शानदार फॉर्म में रहे चाहर
दीपक चाहर साल 2019 में ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरे. दीपक चाहर ने एक मैच में हैट्रिक समेत 6 विकेट भी लिए जो कि ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
IPL टलने का दीपक चाहर को हुआ है बड़ा फायदा, चोट से उभरने का मिला पूरा मौका