IPL 2023 Final: धोनी का फैंस से किया गया वो वादा, जो इस साल पूरा हुआ
IPL 2023 Final: धोनी ने पिछले साल सीएसके के खराब प्रदर्शन के बाद जोरदार वापसी का वादा किया था. धोनी ने इस वादे को पूरा कर दिखाया.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटन्स के साथ है. हालांकि खिताब की लड़ाई के लिए मैदान में उतरने से पहले ही भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान धोनी ने फैंस से किया गया वादा पूरा कर दिया है. धोनी ने पिछले साल फैंस से वादा किया था कि वो अगले साल जोरदार वापसी करेंगे और उन्होंने ऐसा कर दिखाया.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 15वां सीजन बेहद ही खराब रहा था. सीजन की शुरुआत होने से पहले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था. जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया. लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से ही मीड सीजन में ही जडेजा को कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाली. लेकिन ये फॉर्मूला काम नहीं और सीएसके ने प्वाइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर फिनिश किया.
निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धोनी ने फैंस से कहा था, ''सबसे महत्वपूर्ण बात टीम के तौर पर अच्छा परफॉर्म करने की होती है. चाहे आप बल्लेबाज हैं या फिर गेंदबाज आपको मौके को भुनाना होता है. यह कोई एक साल का टूर्नामेंट नहीं है. हर साल आपको वापसी करनी होती है. एक प्लेयर के तौर पर आपको 10-12 साल तक आगे बढ़ते जाना होता है. हमें उम्मीद है कि हम अगले सीजन में जोरदार वापसी करेंगे.
पाथिराना को लेकर भी सही निकली भविष्यवाणी
धोनी ने सीएसके के नए स्टार पाथिराना को लेकर पिछले भी पिछले साल भविष्यवाणी कर दी थी. धोनी ने कहा था, ''पाथिराना को खेलना बेहद मुश्किल है. हमें उम्मीद है कि पाथिराना अगले साल हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.''
धोनी की उम्मीद पर खरा उतरते हुए पाथिराना ने 11 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने के बावजूद पाथिराना ने महज 7.72 के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए हैं. पाथिराना सीएसके लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं.