पिछले साल 15 अगस्त को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. धोनी के इस फैसले से ना सिर्फ फैंस बल्कि उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए थे. आईपीएल का 13वां सीजन खेलने के लिए यूएई जाने से ठीक पहले धोनी ने संन्यास का एलान किया था. धोनी उस वक्त सीएसके कैंप के साथ चेन्नई में ट्रेनिंग कर रहे थे. सीएसके के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी के संन्यास के बाद टीम के माहौल के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. 


गायकवाड़ का कहना है कि ''धोनी के संन्यास के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी. धोनी ने अपने फैसले की भनक किसी को नहीं लगने दी. धोनी अगस्त की शुरुआत में ही चेन्नई प्रैक्टिस करने के लिए पहुंच गए थे. 15 अगस्त को भी वह बाकी दिनों की तरह प्रैक्टिस कर रहे थे.''



गायकवाड़ को धोनी के फैसले को समझने में दो-तीन लग गए. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''प्रैक्टिस खत्म हुई. 7 बजे हम लोग डिनर कर रहे थे तभी किसी ने धोनी के संन्यास के बारे में मालूम चला. मुझे दो तीन दिन लग गए यह बात समझने में कि इंटरनेशनल क्रिकेट में हम धोनी को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.''


धोनी ने भारत को दिलाया हर बड़ा खिताब


बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल की हार के बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक का एलान कर दिया था. इस ब्रेक के बाद धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट कभी नहीं खेला और करीब एक साल बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.


धोनी की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से होती है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया हर बड़ा खिताब जीतने में कामयाब रही है. धोनी ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब दिलाया. इसके अलावा धोनी की अगुवाई में ही टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का खिताब हासिल करने में कामयाब रही.


धोनी ने हालांकि अब तक आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलना जारी रखा है. धोनी की बातों से संकेत मिले हैं कि वह आईपीएल 14 के बाद क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह सकते हैं.


विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, खिताब का सूखा भी कर सकते हैं खत्म