IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है. शानदार कप्तानी के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले धोनी गुजरात के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे. यह रिकॉर्ड 11वां मौका होगा जब बतौर प्लेयर धोनी आईपीएल के फाइनल का हिस्सा बनेंगे. धोनी के अलावा कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया है.


क्रिकेट कैरियर के आखिरी पड़ाव पर खड़े धोनी की शख्सियत का कोई जवाब नहीं है. धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. चार बार धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनने में कामयाब रही है. धोनी के पास गुजरात को हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने का मौका है. अगर ऐसा होता है तो सीएसके मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेगी.


पहले सीजन में ही धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. हालांकि 2010 में पहली बार सीएसके के हाथ खिताब लगा था. इसके बाद धोनी ने पीछ मुड़कर वापस नहीं देखा. इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में कभी भी लगातार दो फाइनल मुकाबले धोनी की मौजूदगी के बिना नहीं खेले गए हैं.


आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं धोनी


हालांकि शानदार सफर के बाद धोनी इस साल आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. इस सीजन में बतौर कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर धोनी का योगदान सराहनीय रहा है. लेकिन धोनी को पूरे सीजन के दौरान घुटने की चोट से भी जूझना पड़ा है. इसी वजह से धोनी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे हैं.


धोनी ने इस पूरे सीजन के दौरान कई बार संकेत दिए हैं कि वो आईपीएल में अपनी आखिरी पारी खेल रहे हैं. धोनी अगले सीजन की नीलामी से पहले कोई चौंकाने वाला एलान कर सकते हैं.