Players who played IPL from first season: क्रिकेट जगत में आज से 15 साल पहले एक अलग क्रांति आई थी. दरअसल, इसी दिन वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हुआ था. अपने पहले सीजन से ही आईपीएल ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच अपना एक विशेष स्थान बना लिया. लोगों को आईपीएल खूब पसंद आया और आलम यह है कि आज हर साल लोग आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आईपीएल के इस रोमांचक सफर में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहले सीजन से लेकर अभी तक इस लीग में खेल रहे हैं. आज हम आपको उन्हीं प्लेयर्स के बारे में बताएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी – आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक और चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुके महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अभीतक यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे सुपर जाएंट्स की ओर से खेल चुके हैं.
विराट कोहली – विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट के लिए सबसे खास बात यह है कि वह शुरुआत से लेकर अभी तक आरसीबी के लिए ही खेलते आ रहे हैं.
रोहित शर्मा – मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अभीतक खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं
शिखर धवन – आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अभीतक शिखर धवन हर साल बल्ले से अपना जलवा दिखाते रहे हैं. धवन डेक्कन चार्जेस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं.
दिनेश कार्तिक – भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी आईपीएल 2008 से लेकर अभी तक सभी सीजन में खेल चुके हैं. कार्तिक वर्तमान में आरसीबी का हिस्सा हैं.
मनीष पांडे – आईपीएल इतिहास में मनीष पांडे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. वह पहले सीजन से ही इस ग्रैंड लीग का हिस्सा है. मनीष अभी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
ऋद्धिमान साहा – आईपीएल के सफल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पहले सीजन से लेकर अभी तक यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं. साहा अभी गुजरात के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें:
RR vs LSG Head to Head: राजस्थान और लखनऊ में किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए आंकड़ो में कौन है आगे