IPL: धोनी ने अगले सीजन के लिए अभी से कसी कमर, सीएसके की ओर से सामने आया बड़ा अपडेट
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में धोनी घुटने के दर्द से परेशान रहे. धोनी ने इस दर्द से निजात पाने के लिए सर्जरी का विकल्प चुना है.
![IPL: धोनी ने अगले सीजन के लिए अभी से कसी कमर, सीएसके की ओर से सामने आया बड़ा अपडेट Dhoni will play in next session of IPL, CSK updated that he will get knee surgery IPL: धोनी ने अगले सीजन के लिए अभी से कसी कमर, सीएसके की ओर से सामने आया बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/720df6a09aecf9755723dbc881552ac11685590500127127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में धोनी की लोकप्रियता चरम पर रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे. लेकिन धोनी ने पांचवीं बार खिताब जीतने के बाद साफ कर दिया था कि उनका आईपीएल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी यह जानकारी दी गई है कि धोनी ने अगला सीजन खेलने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में धोनी को घुटने में दर्द का सामना करना पड़ा. लगभग सभी मैचों के दौरान ही धोनी घुटने में दर्द के साथ खेलते हुए नज़र आए. हालांकि अगले सीजन से पहले धोनी इस दर्द से निजात पाना चाहते हैं. इसके लिए धोनी सर्जरी का विकल्प भी चुन सकते हैं.
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया है कि धोनी पूरी तरह से फिट होने के लिए सर्जरी का विकल्प चुनेंगे. काशी विश्वनाथ ने कहा, ''धोनी डॉक्टर से मिलने गए थे. धोनी ने सर्जरी का विकल्प चुन लिया है. अगले सीजन में पूरी तरह से फिट होने के लिए धोनी सर्जरी करवाएंगे.''
धोनी के घुटने में लगातार रही है परेशानी
धोनी को लेफ्ट घुटने में लगातार दर्द हो रहा है. यही वजह रही कि धोनी इस सीजन में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. रनिंग करते हुए धोनी को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि पूरे सीजन में धोनी ही विकेटकीपिंग करते नज़र आए और उन्होंने सीएसके की कप्तानी का जिम्मा भी बखूबी निभाया.
बता दें कि धोनी की अगुवाई में सीएसके ने रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इतना ही नहीं धोनी की अगुवाई में सीएसके 10 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुकी है. सीएसके के अलावा कोई भी और टीम 6 बार से ज्यादा आईपीएल फाइनल में जगह नहीं बना पाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)