Rajasthan Royals vs Punjab Kings: IPL 2023 में बुधवार (6 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में एक नाम जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह ध्रुव जुरेल है. राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले ने ध्रुव ने अंतिम पलों में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसने सभी को हैरानी में डाल दिया. राजस्थान रॉयल्स के इस धाकड़ बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में कुछ इस तरह रन जड़े कि असंभव सी नजर आ रही जीत भी लगभग तय नजर आने लगी थी.


पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन जड़े थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स एक वक्त 15 ओवर में 124 रन पर 6 विकेट खोकर हार की कगार पर खड़ी थी. राजस्थान को यहां से जीत के लिए 30 गेंद पर 74 रन की दरकार थी जो कि असंभव नजर आ रही थी. यहां ध्रुव जुरेल ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर 27 गेंद पर 62 रन की साझेदारी कर पंजाब से मैच लगभग छीन लिया था, हालांकि हेटमायर के रन आउट होने के बाद यह मैच राजस्थान के हाथ से फिसल गया.


राजस्थान को मिल गया एक और फिनिशर
ध्रुव जुरेल ने यहां 15 गेंद पर 32 रन की नाबाद पारी खेली. यह उनका पहला IPL मैच था. उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा गया था. उन्होंने यहां वाकई इम्पैक्ट पारी खेली. उनकी इस सनसनीखेज एंट्री से राजस्थान कैंप भी बेहद खुश होगा क्योंकि उन्हें एक और विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है जो फिनिशर का काम बखूबी निभा सकता है.


ध्रुव जुरेल की एंट्री ने राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी को भी और ज्यादा गहराई दे दी है. अब इस टीम में 9वें क्रम तक एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हो गए हैं. राजस्थान का स्पिन और तेज गेंदबाजी आक्रमण पहले से ही संतुलित है. ऐसे में यह टीम फिलहाल बेहद खतरनाक नजर आ रही है.


कौन हैं ध्रुव जुरेल?
ध्रुव जुरेल आगरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अभी वह महज 22 वर्ष के हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में वह भारतीय टीम में शामिल थे. यहां मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल उनके साथी खिलाड़ी थे. उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रनर-अप रही थी. IPL 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. वह पिछले सीजन में भी राजस्थान की स्क्वाड का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था.


ध्रुव जुरेल ने फरवरी 2022 में ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक वह 11 फर्स्ट क्लास मैचों की 14 पारियों में 48.91 की औसत से 587 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. ध्रुव जुरेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भूमिका भी अच्छे से निभाते हैं. वह विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स के फैन हैं और इन्हीं दोनों को आदर्श मानकर वह अपना क्रिकेटिंग करियर आगे बढ़ा रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL के बादशाह हैं डेविड वॉर्नर, आंकड़ें देते हैं गवाही