IPL 2023: 'तूने ताने मारने वालों का मुंह बंद कर दिया', पिता के साथ बातचीत को याद कर भावुक हुए ध्रुव जुरेल
Dhruv Jurel: लोअर मिडिल परिवार से आने वाले ध्रुव ने अपने शुरुआती क्रिकेट के दिनों में अपने पिता के संघर्ष को देखा है. वह खेल में इतनी दूर तक पहुंचने का श्रेय पूरे परिवार को देते हैं.
Dhruv Jurel, Rajasthan Royals, IPL 2023, RR: आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से मात दी थी. इस मुकाबले में RR के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 34 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. इस मुकाबले को देखने के लिए ध्रुव का परिवार भी आया हुआ था. मैच के बाद कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके अपने पिता नेम सिंह जुरेल के ध्रुव की इमोशनल बातचीत हुई थी. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया है.
तूने जीवन सफल कर दिया
ध्रुव ने News18 क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा, "मेरे माता-पिता जयपुर में हमारे दूसरे मैच के लिए आए थे और मैं मैच के बाद उनसे मिलने गया. वह बहुत भावुक थे और कह रहे थे, 'आज तूने मेरा जीवन सफल कर दिया'. मैंने अपने पिता से कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप इसे करेंगे लेकिन आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 'लोगो ने बहुत ताना मारे हैं मेरे को, क्या बच्चे की लाइफ बरबाद कर रहा है, उसे पढ़ा- लिखा. तूने सबके मुह बंद करवा दिए आज. बहुत अच्छा फील हो रहा है.
पिता को गर्व होता है
लोअर मिडिल परिवार से आने वाले ध्रुव ने अपने शुरुआती क्रिकेट के दिनों में अपने पिता के संघर्ष को देखा है. वह खेल में इतनी दूर तक पहुंचने का श्रेय पूरे परिवार को देते हैं. भावुक क्रिकेटर ने कहा, "मेरे माता-पिता को बहुत गर्व महसूस होता है कि मैं लोअर-मिडिल परिवार से आता हूं, यहां खेल रहा हूं. हमने काफी संघर्ष किया है क्योंकि क्रिकेट सामान्य खेल की तरह नहीं है. मेरे पिता ने मेरी जर्नी को सपोर्ट करने के लिए काफी संर्घष किया है. अब अच्छा लग रहा है कि प्रायोजक हैं, हमें बल्ले मिलते हैं और भगवान की कृपा से हमने जिस चीज के लिए संघर्ष किया वह अब यहां है. मैं यहां अपने माता-पिता और अपनी बड़ी बहन के समर्थन के कारण हूं.
ये भी पढ़ें: