'डायमंड रिंग की बात हुई थी 'डायमंड डक' की नहीं', बिना गेंद खेले आउट हुए केएल राहुल तो सामने आए ऐसे रिएक्शन
IPL 2022: इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस सीजन में दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे. लेकिन आज वह डायमंड डक पर आउट हो गए.
KL Rahul Out On Diamond Duck: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बिना कोई गेंद खेले ही शून्य पर आउट हो गए. क्रिकेट में इस तरह आउट होने को डायमंड डक कहा जाता है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ऐसे आउट हुए राहुल
पहले ही ओवर में केएल राहुल जब नॉन स्ट्राइक पर थे, तब क्विंटन डिकॉक ने पुश करके एक रन लेना चाहा, लेकिन स्टार्ट लेते ही वह रुक गए, तब तक राहुल अपनी क्रीज़ छोड़ चुके थे. हालांकि, गेंद सीधा श्रेयस अय्यर के हाथों में थी. ऐसे में उन्होंने डायरेक्ट हिट करके राहुल को रन आउट कर दिया. केएल राहुल के डायमंड डक पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के रिएक्शन सामने आए. एक यूज़र ने इसको अथिया शेट्टी से जोड़ते हुए लिखा- 'डायमंड रिंग की बात हुई थी 'डायमंड डक' की नहीं'.
#KLRahul 😀 https://t.co/UzcrQdjbVT
— Gøûrâv Soni (@Gouravs15193715) May 7, 2022
#TATAIPL #IPL2022 #LSGvsKKR
— A K i B (@akibaliii) May 7, 2022
KL Rahul is run-out without facing a ball 🥲 pic.twitter.com/JemCFgxTKe
KL Rahul Diamond Duck💎💎 🦆🦆🦆#LSGVSKKR @LucknowIPL @KKRiders @IPL
— Akshith (@Akshith25022001) May 7, 2022
KL Rahul ah run out mattum than pannan. Enna nenachan nu therla thideernu quickfire 50 potutu damage create pantu out aagitu poitan De kock#IPL2022 pic.twitter.com/EesVL3FDzF
— Foresay sports தமிழ் (@ForesayThamizh) May 7, 2022
KL Rahul🤝Quinton de Kock #KLRahul #QuintondeKock #KKRvLSG #KKRvsLSG #LSGvKKR #LSGvsKKR #IPL #IPL2022 #LSG #KKR #IndianPremierLeague #Cricket #CricketWinner pic.twitter.com/LXIiF7tHL5
— Cricket Winner (@cricketwinner_) May 7, 2022
#KLRahul#KKRvsLSG #LSGvsKKR
— Saumi (Forever SidNaazian) 🇮🇳💙🏏 (@BasuSaumi) May 7, 2022
Aree Dadda Kachu Na Bolo... Bas Duitho Minat Ka Maun Lelo🥺
Na Ball Mila Na Run Kar Paaya Bechara Hamara Ooopps Shetty Uncle Ka Damaad Ji😣😣 pic.twitter.com/3DIUe1hjEj
केकेआर के लिए आरोन फिंच और बाबा इंद्रजीत करेंगे ओपनिंग
कोलकाता के लिए आज आरोन फिंच और बाबा इंद्रजीत पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं आज तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह युवा हर्षित राणा को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है. टॉस के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि उमेश को काफ इंजरी हुई है और इसी वजह से वह आज नहीं खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी एक बदलाव किया है. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. लखनऊ के पास गेंदबाजी के काफ विकल्प हैं. जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान और मोहसिन खान के रूप में टीम में चार तेज गेंदबाज हैं. वहीं मार्कस स्टोइनिस भी मध्यम गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहसिन खान.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी और हर्षित राणा.