Dinesh Karthik: चेहरे पर उदासी और नम आंखों के साथ दिनेश कार्तिक ने IPL को कहा अलविदा, क्या खत्म हुआ सफर?
Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक को आरसीबी के खिलाड़ियों ने आईपीएल के एलिमिनेटर मैच के बाद 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया, जिसे देख यही कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके आईपीएल का सफर खत्म हो गया.
![Dinesh Karthik: चेहरे पर उदासी और नम आंखों के साथ दिनेश कार्तिक ने IPL को कहा अलविदा, क्या खत्म हुआ सफर? Did Dinesh Karthik end his IPL career with sad face and tears after IPL 2024 RCB vs RR Eliminator Dinesh Karthik: चेहरे पर उदासी और नम आंखों के साथ दिनेश कार्तिक ने IPL को कहा अलविदा, क्या खत्म हुआ सफर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/5c4b6fbccb15ab903a5d804362f61ad41716431071286582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik IPL Career: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ आईपीएल 2024 में बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया. क्या इस मैच के साथ आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का सफर भी खत्म हो गया? अभी आधिकारिक तौर पर तो इस सवाल का जवाब सामने नहीं आया है, लेकिन मैच के बाद जिस तरह से कार्तिक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया, उसे देख यही कयास हैं कि कार्तिक ने आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया.
कार्तिक ने मैच के बाद अपने गलव्स उतारकर फैंस का शुक्रिया किया. मैच के बाद कार्तिक काफी भावुक नज़र आए. हालांकि अभी कार्तिक की तरफ से संन्यास को लेकर आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन चारों तरफ कार्तिक के संन्यास की चर्चाएं ज़ोरों पर हैं.
बता दें कि कार्तिक ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा नहीं कहा है. आईपीएल के शुरुआती दौर में कार्तिक का शानदार प्रदर्शन देखकर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर के रूप में बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन इस बार भारतीय सिलेक्टर्स ने कार्तिक को टी20 विश्व कप खेलने का मौका नहीं दिया.
हार के साथ खत्म होगा कार्तिक का करियर?
अगर दिनेश कार्तिक संन्यास का एलान करते हैं, तो उनका आईपीएल करियर हार के साथ खत्म होगा. एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु को राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
From #RCB to Dinesh Karthik ❤️ #TATAIPL | #RRvRCB | #TheFinalCall | #Eliminator | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/p2XI7A1Ta6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
Dinesh Karthik got Emotional & tears in his eyes at the final match in IPL.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 22, 2024
- THANK YOU, DK. ❤️ pic.twitter.com/WrmwPDnyfm
ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पहले सीज़न यानी 2008 में डेब्यू किया था. जब से अब तक उन्होंने 257 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 234 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 26.32 की औसत और 135.36 के स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले. कार्तिक ने 466 चौके और 161 छक्के लगाए.
ये भी पढे़ं...
RCB vs RR: यह 5 कारण बने बेंगलुरु की हार की वजह, राजस्थान के खिलाफ गंवाया एलिमिनेटर मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)