वाइफ नताशा को पैसा देने के लिए गुजरात से मुंबई इंडियंस में आए थे हार्दिक पांड्या? सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
Hardik Pandya Divorce: कहा जा रहा है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा अलग होने जा रहे हैं. इस बीच हार्दिक के मुंबई में शामिल होने को लेकर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
![वाइफ नताशा को पैसा देने के लिए गुजरात से मुंबई इंडियंस में आए थे हार्दिक पांड्या? सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट Did Hardik Pandya come Mumbai Indians from Gujarat to give money wife natasa stankovic report hardik natasa divorce वाइफ नताशा को पैसा देने के लिए गुजरात से मुंबई इंडियंस में आए थे हार्दिक पांड्या? सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/9e2123c3c660ef8040cd5f846bb3bf101716640991112143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. पहले आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और अब घर टूटने की खबर. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा अलग होने जा रहे हैं. दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच हार्दिक के मुंबई इंडियंस में शामिल होने को लेकर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
वाइफ के कारण गुजरात को छोड़ मुंबई में आए हार्दिक?
अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर हार्दिक पांड्या अपनी वाइफ नताशा को तलाक देते हैं तो उन्हें अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा अपनी सर्बियाई वाइफ को देना होगा. रिपोर्ट में आगे यहां तक कहा गया है कि वाइफ को पैसा देने की वजह से ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस से अलग होने का फैसला किया था, और मोटी रकम लेकर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. हालांकि, इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इस वजह से आई तलाक की खबर
बता दें कि हर साल हार्दिक की वाइफ आईपीएल में उनको और उनकी टीम को चीयर करने स्टेडियम आती थीं, लेकिन इस सीजन यानी आईपीएल 2024 में वह स्टेडियम में नहीं दिखीं. यही नहीं बल्कि नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक के साथ की हालिया तस्वीरें भी हटा दी हैं. हालांकि, दोनों की बेटे के साथ तस्वीरें अभी भी हैं. इसके अलावा सबसे बड़ी वजह यह रही कि नताशा ने सोशल मीडिया से अपना पांड्या नाम का सरनेम हटा दिया है. इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा.
हार्दिक को देनी होगी 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी
बता दें कि हार्दिक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वह आईपीएल से हर साल 15 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं बीसीसीआई से भी उनको मोटी रकम मिलती है. इसके अलावा विज्ञापन से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक ने कुछ दिन पहले ही मुंबई में 30 करोड़ का अपॉर्टमेंट खरीदा है. साथ ही बड़ोदरा में भी उनका एक पेंट हाउस है. हालांकि, कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर हार्दिक वाइफ नताशा को तलाक देते हैं तो उन्हें अपनी वाइफ को अपनी 70 प्रतिशत संपत्ति देनी होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)