KKR vs SRH: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. दूसरी ही ओवर में वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतिश राणा 26 और आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर आउट हुए. 10वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद 12वें ओवर में रिंकू सिंह का विकेट गिरा. इस दौरान असमंजस की स्थिति बन गई.


रिंकू सिंह को लौटना पड़ा पवेलियन
हैदराबाद की ओर से 11वां ओवर टी नटराजन ने किया. ओवर की तीसरी गेंद नटराजन ने यॉर्कर की, जिसका रिंकू सिंह के पास कोई जवाब नहीं था. बॉल सीधा जाकर उनके पैड पर लगी. लंबी अपील के बाद अंपायर ने पर्याप्त समय लेकर रिंकू को LBW आउट दे दिया. रिंकू रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन अंपायर अनिल चौधरी ने बताया कि 15 सेकंड का समय बीत चुका है. इसके बाद अंपायर और रिंकू सिंह के बीच काफी चर्चा हुई. नॉन स्ट्राइकर छोर पर बिलिंग्स ने रिव्यू का इशारा किया था पर नियम के तहत स्ट्राइकर छोर के बल्लेबाज़ को रिव्यू का इशारा करना पड़ता है. निराश होकर रिंकू को पवेलियन लौटना पड़ा. रिप्ले में पता चला कि गेंद स्टंप्स पर तो जाकर लगती, हालांकि सवाल यह था कि क्या बल्ला लगा था? रिप्ले में तो गेंद बल्ले और जूते के बहुत क़रीब से निकली थी.


दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
बता दें कि दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. अगर कोलकाता की टीम यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर हैदराबाद की टीम को शिकस्त मिलती है तो उसकी भी टॉप चार में पहुंचने की संभावनाओं को जोरदार झटका लगेगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन में अब तक 11 मैच खेली है. इस दौरान उसे 5 मैचों में जीत मिली है. वहीं कोलकाता को 12 मैचों में पांच मैचों में जीत मिली है. केकेआर की टीम ने आज बड़े बदलाव किए हैं. चोटिल पैट कमिंस आज नहीं खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स की टीम में वापसी हुई है. वहीं हैदराबाद में टी नटराजन, मार्को जानसेन और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है.  


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: KKR के इस स्टार बल्लेबाज़ का बेहद निराशजनक रहा है प्रदर्शन, टीम इंडिया से छुट्टी तय!


IPL 2022: SRH के लगातार हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान, कहा- 'जब आप डग आउट में चिल्लाएंगे तो माहौल होगा खराब'