आईपीएल 15 (IPL 15)  में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको दीवाना बना दिया है. वो जिस तरह की लय में दिखाई दे रहा हैं, फैंस उन्हें टीम इंडिया में एक बार फिर से शामिल करने की मांग कर रहे हैं. 


RCB के लिए वो एक फिनिशर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस भूमिका में उन्होंने 6 पारियों में 197 रन बनाएं हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. इसके अलावा वो 5 बार नॉट आउट होकर लौटे हैं.  अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की इच्छा जताई है. जिसका समर्थन सुनील गावस्कर ने किया है. 


'उम्र में मत देखो'


कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि वो टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनाना चाहता हैं. इसको लेकर मुझे यही कहना है कि आप उनकी उम्र मत देखो, आप बस ये देखो कि वो किस तरह की पारी खेल रहा है. 


उन्होंने आगे कहा कि वोअपने प्रदर्शन से मैच का रुख बदल रहे हैं. वह वैसा ही काम कर रहा है जैसा कि फिनिशर से टी20 वर्ल्ड कप में करने की उम्मीद की जाएगी. 


शानदार रहा है प्रदर्शन 


अगर इस सीजन में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में  32, 14, 44, 7, 34 और 66 रन की पारियां खेली है. इस दौरान उनका 09.57 और औसत 197 का रहा है. उनकी बल्लेबाजी को देख कर एबी डिविलियर्स ने उनकी तारीफ की है और कहा हैं कि उनको बल्लेबाज़ी करते हुए देख वो एक बार फिर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं.  


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा


विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट