IPL 2023: चार मैचों में दो डक...बाकी पारियों में भी फ्लॉप, दिनेश कार्तिक का IPL 2023 में अब तक खराब रहा प्रदर्शन
Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक अब तक IPL 2023 में फ्लॉप दिखाई दिए हैं. कार्तिक ने अब तक खेले गए कुल चार मैचों में महज़ 10 रन बनाए हैं. ऐसे में कार्तिक की ये खराब फॉर्म उनके लिए खतरा बन सकती है.
![IPL 2023: चार मैचों में दो डक...बाकी पारियों में भी फ्लॉप, दिनेश कार्तिक का IPL 2023 में अब तक खराब रहा प्रदर्शन Dinesh Karthik flop in IPL 2023 Till now Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals IPL 2023: चार मैचों में दो डक...बाकी पारियों में भी फ्लॉप, दिनेश कार्तिक का IPL 2023 में अब तक खराब रहा प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/5b4bf8824d078f14e79f6da42df181631681559468790582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik In IPL 2023: आईपीएल-16 में 20वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी से अच्छी शुरुआत दिलाई. वहीं टीम के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक इस मैच में एक बार फिर फ्लॉप दिखाई दिए. इस मैच में वो गोल्डन डक का शिकार हुए. दिनेश कार्तिक के लिए अब तक IPL 2023 बेहद खराब गुज़रा है.
कार्तिक के लिए खराब गुज़र रहा है आईपीएल 2023
टीम के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक के लिए अब तक आईपीएल 2023 खराब रहा है. टीम ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं. इन मैचों की सभी पारियों में दिनेश कार्तिक फ्लॉप रहे हैं. इन चार पारियों में दिनेश कार्तिक 2 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए सीज़न के पहले ही मैच कार्तिक बिना खाता खोले ही आउट हुए थे और अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक बार फिर वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
अगर इस सीज़न कार्तिक का यही खराब फॉर्म जारी रहा तो आरसीबी उन्हें अगले साल रिलीज़ कर सकती है. इस सीज़न कुल चार पारियों में कार्तिक ने 0, 9, 1* और 0 रन बनाए हैं. अब तक उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन निकले हैं.
अच्छा गुज़रा था आईपीएल 2022
बता दें कि दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल 2022 काफी शानदार गुज़रा था. उन्होंने टीम के लिए कई फिनिशिंग पारियां खेली थीं. आईपीएल के पिछले सीज़न कार्तिक ने फिनिशर का किरदार अदा करते हुए 183.33 की औसत से 330 रन बनाए थे. इसमें उनका हाई स्कोर हाई स्कोर 66* रनों का रहा था.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 233 मैच खेले हैं. इन मैचों की 212 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए कार्तिक ने 26.42 की औसत और 132.43 के स्ट्राइक रेट से 4386 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 20 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं उनका हाई स्कोर 97 रनों का रहा.
ये भी पढ़ें....
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)