RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी के बाद कार्तिक को टी20 विश्वकप स्क्वॉड में शामिल करने की मांग उठी
हैदराबाद-बैंगलोर के बीच खेले रविवार को गए मैच में दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 8 गेंदों पर नाबाद 30 रन जड़े. इस पारी के बाद उन्हें टी20 विश्वकप स्क्वॉड में शामिल करने की मांग उठ रही है.
![RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी के बाद कार्तिक को टी20 विश्वकप स्क्वॉड में शामिल करने की मांग उठी Dinesh Karthik in T20 World Cup squad Demand arose after his brilliant batting against Hyderabad RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी के बाद कार्तिक को टी20 विश्वकप स्क्वॉड में शामिल करने की मांग उठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/ec3da2a8af7342787965f1b0bb850bc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs SRH: आईपीएल 2022 का 54वां मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. जवाब में SRH की टीम 125 रन ही बना सकी. RCB ने 67 रन से मुकाबले को जीत लिया. इस मैच में दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली.
1 चौके और 4 छक्के जड़े
दिनेश कार्तिक भले ही पिछले तीन मुकाबलों से खामोश थे लेकिन रविवार को उनके बल्ले ने जमकर आग उगली. पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 22 रन जड़ दिए. अपनी छोटी सी पारी में कार्तिक ने 1 चौका और 4 छक्के जड़े. इस सीजन 12 पारियों में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं. वह पिछले तीन सालों से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले थे. कार्तिक की इस तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें टी20 विश्वकप में शामिल करने की मांग उठ रही है.
DK has to be in the Indian T20 World Cup team .. #IPL2022 🚀🚀🚀
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 8, 2022
The only question regarding DK and the T20 World Cup should be window or aisle seat ✈️😎 @DineshKarthik #SRHvsRCB
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) May 8, 2022
Comes in with just 10 balls to go.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 8, 2022
Plays the most impactful knock of the innings. Smiles. Leaves. Just DK things. #SRHvRCB #IPL2022 pic.twitter.com/yHu5gXDGRb
Terrific power hitting from @DineshKarthik in the end 🤩 and a superb captain's knock from @faf1307 after the initial setback. Well bowled Suchith 👏🏻 took 2 crucial wickets for the team! #RCBvsSRH #IPL2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 8, 2022
टी20 विश्वकप खेलना चाहते हैं
पिछली तीन पारियों में कार्तिक ने 0, 6 और 2 रन बनाए थे. लेकिन इस मैच में फिनिशर की भूमिका अदा करने के बाद वह सोशल मीडिया पर छा गए. कार्तिक ने खुद स्वीकार किया कि वह 2022 टी20 वर्ल्डकप को खेलना चाहते हैं. कार्तिक ने कोहली से कहा था, "मुझे पता है कि टी20 विश्व कप निकट है. मैं उस विश्व कप का हिस्सा बनना चाहता हूं और भारत को जिताना चाहता हूं."
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें-
RCB vs SRH: कोहली के गोल्डन डक पर एक्टर रणवीर सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात
IPL 2022: RCB का फाइनल में पहुंचना तय, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)