Dinesh Karthik to RCB Fans: विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने RCB फैंस के लिए एक खास संदेश भेजा है. इस संदेश में वह अगले सीजन में पूरी ताकत के साथ IPL ट्रॉफी जीतने की बात कहते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ वह RCB के फैन बेस (RCB Fans) की भी खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. वह कहते हैं कि जिस तरह का फैन बेस RCB का है, वैसा अन्य किसी IPL टीम के पास नहीं है.


RCB के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर कार्तिक कहते हैं, 'एक टीम के रूप में हमने जो कुछ हासिल किया, उससे मैं खुश हूं. पर मेर लिए सबसे ज्यादा खास वह फैंस रहे हैं, जो मेरे सोशल मीडिया फीड पर आते हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर वह जिस तरह मेरे बारे में बात करते हैं. मैं यह सब कुछ थोड़ा बहुत इधर-उधर पढ़ता रहता हूं. जिस तरह का इंगेजमेंट इन फैंस ने मुझे दिया है, उससे बहुत ज्यादा सकारात्मकता मिली. इसीलिए मुझे महसूस हो रहा है कि मैंने आप सभी को निराश किया लेकिन हम अगले सीजन में पूरा जोर लगाकर कोशिश करेंगे.'


'RCB का फैनबेस सबसे बेस्ट'
दिनेश कार्तिक कहते हैं, 'मैं IPL में कई टीमों का हिस्सा रहा लेकिन RCB का फैनबेस सबसे बेस्ट है. यह फैनबेस मैदान में जिस तरह का उत्साह बढ़ाता है, वैसा मैंने अन्य कहीं नहीं पाया. मैं वाकई शुक्रगुजार हूं. आप जैसे फैंस के बिना मैं इस उम्र में वह सब कुछ हासिल नहीं कर सकता था जो मैं करना चाहता हूं.' 


इस सीजन खूब चला है दिनेश कार्तिक का बल्ला
RCB ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ में खरीदा था. RCB के लिए कार्तिक इस कीमत से कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित हुए. उन्होंने इस सीजन की 16 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 55 की बल्लेबाजी औसत से 330 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 180 से ऊप रहा. इस सीजन उन्होंने बतौर फिनिशर RCB को कई मैच जिताए. यही कारण भी रहा कि कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह भी मिली है.


यह भी पढ़ें..


RCB vs RR: दूसरे क्वालीफायर मैच में कहां-कहां RCB से हुई चूक? जानिए हार के 3 बड़े कारण


IPL 2022: 'शेन वॉर्न बहुत खुश होंगे', राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में पहुंची तो फैंस इस तरह कर रहे 'फर्स्ट रॉयल्स' को याद