IPL 2022: मैक्कुलम की पॉजिटिविटी के कायल हैं दिनेश कार्तिक, बोले- उनके शरीर में एक भी नकारात्मक हड्डी नहीं
Brendon McCullum: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कुलम को हाल ही में इंग्लैंड टीम का नया हेड कोच बनाया गया है.
![IPL 2022: मैक्कुलम की पॉजिटिविटी के कायल हैं दिनेश कार्तिक, बोले- उनके शरीर में एक भी नकारात्मक हड्डी नहीं Dinesh Karthik reaction on Brendon McCullum appointment as England Head Coach IPL 2022: मैक्कुलम की पॉजिटिविटी के कायल हैं दिनेश कार्तिक, बोले- उनके शरीर में एक भी नकारात्मक हड्डी नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/9db83b2cce5cc99df9130f0f4ec9d4fc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Karthik on McCullum: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को इंग्लैंड का कोच बनाए जाने पर RCB प्लेयर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि मैक्कुलम इंग्लिश टीम में सकारात्मकता लाएंगे, वह ऐसे शख्स हैं जिनकी एक भी हड्डी नकारात्मक नहीं है. हालांकि दिनेश कार्तिक यह भी मानते हैं कि नई जॉब में मैक्कुलम की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वह टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग के बाद टेस्ट क्रिकेट की कोचिंग में किस तरह खुद को ढाल पाते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स में दिनेश कार्तिक ने मैक्कुलम के साथ लंबा समय बिताया है. सीजन 2019 में मैक्कुलम केकेआर के कोच और दिनेश कार्तिक केकेआर के कप्तान थे. जब ICC रिव्यू शो में दिनेश कार्तिक से मैक्कुलम को इंग्लैंड का कोच बनाए जाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'जितना लंबा वक्त मैंने उनके साथ बिताया है, उसके आधार पर मैं एक बात कह सकता हूं कि उनके शरीर में एक भी नकारात्मक हड्डी नहीं है. वह ऐसे शख्स हैं, जो हर चीज बेहद सकारात्मक अंदाज में करना चाहते हैं.'
कार्तिक कहते हैं, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम मिलकर इंग्लैंड टीम के लिए किस तरह का सकारात्मक रास्ता निकालते हैं.' कार्तिक यह भी मानते हैं कि कई चीजें होंगी जो मैक्कुलम के लिए नई होंगी. कार्तिक कहते हैं, 'मुझे लगता है मैक्कुलम कोलकाता नाइट राइडर्स और त्रिबागो नाइट राइडर्स के हेड कोच भले ही रहे हो लेकिन लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में उनके लिए कई बाते नई होंगी.'
गौरतलब है कि एशेज सीरीज में इंग्लैंड की 4-0 से हार के बाद इंग्लिश टीम के हेड कोच समेत कुछ स्टाफ मेंबर की छुट्टी कर दी गई थी. इसके बाद इंग्लैंड टीम को विंडीज दौरे पर भी टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. इस हार के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने अपना पद छोड़ दिया था. अब बेन स्टोक्स को इंग्लिश टीम का कप्तान और ब्रेंडन मैक्कुलम को टीम का कोच बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: माइकल वॉन की विराट को सलाह- 10 साल पहले वाले कोहली बनो, जब न शादी हुई थी न बच्चा था
IPL 2022: अंडर-19 वर्ल्ड कप में चमके, IPL में रहे बेरंग, ऐसा रहा इन चार भारतीय सितारों का पहला सीजन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)