IPL शुरू होने में अब चंद दिन बाकी हैं. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही टी-20 क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. फिलहाल, क्रिकेट के जानकार अलग-अलग टीमों और खिलाड़ियों के विश्लेषण में लगे हुए हैं. इस बीच कुछ सीनियर खिलाड़ी भी IPL 2022 की भविष्यवाणियां कर रहे हैं. इनमें दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बातचीत में उन्होंने IPL 2022 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. ये सवाल रेपिड फायर अंदाज में पूछे गए, जिनके जवाब भी कार्तिक ने बड़े ही फटाफट अंदाज में दिए.
1. किस खिलाड़ी को देखना दिलचस्प होगा?
कार्तिक का जवाब: डेविड वॉर्नर क्योंकि वह तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. मैं भी उनके साथ एक टीम में रहा हूं. वह एक शानदार प्लेयर हैं.
2. कौन सा युवा खिलाड़ी प्रभाव छोड़ सकता है?
कार्तिक का जवाब: यश ढुल क्योंकि अंडर-19 वर्ल्ड कप और रणजी मैचों में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह बहुत शांत दिमाग से बल्लेबाजी करते हैं.
3. मोस्ट वैल्यूएबल विदेश खिलाड़ी कौन होगा?
कार्तिक का जवाब: डेवॉन कॉनवे. वह जबरदस्त प्लेयर हैं. न्यूजीलैंड के लिए उनका पिछला सीजन बहुत अच्छा रहा है. वह CSK के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे.
4. कौन सी टीम चौंका सकती है?
कार्तिक का जवाब: गुजरात टाइटंस. मैं मानता हूं कि हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में एक बहुत ही दिलचस्प पसंद है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी क्षमताओं के बारे में आश्वस्त हैं और खुद को साबित भी करते रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह टीम को आगे ले जाते हैं.
यह भी पढ़े..
Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी
IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह