मां बनने के 6 महीने बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड, IPL में धमाल मचा रहे दिनेश कार्तिक की पत्नी ने रचा इतिहास
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले साल इस कपल को जुड़वा बच्चे हुए थे.
दिनेश कार्तिक जहां एक और IPL में धमाल मचा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल स्कवैश में धूम मचा रही हैं. दीपिका पल्लीकल ने ग्लास्गो में संपन्न हुए पीएसए वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप में महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स दोनों में गोल्ड मेडल जीता. दीपिका के लिए यह उपलब्धि बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह पिछले 3 सालों से स्क्वैश से दूर थीं और 6 महीने पहले ही उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.
दीपिका ने मिक्स्ड डबल्स में सौरव घोषाल और वुमंस डबल्स में लंबे समय से टीम की साथी जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर दोनों टाइटल जीते. मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में दीपिका और सौरव की जोड़ी ने इंग्लैंड के एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 11-6, 11-8 से शिकस्त दी. इसके कुछ ही देर बाद दीपिका ने जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर इंग्लैंड की सारा जेन पेरी और वाटर्स को हराया. यह मुकाबला काफी रोचक रहा, जिसमें भारतीय जोड़ी आखिर में 11-9, 4-11, 11-8 से विजेता बनी.
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ही खिलाड़ी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रहने वाले हैं. पिछले साल इस कपल को जुड़वा बच्चे हुए थे.
IPL में खूब गरज रहा है कार्तिक का बल्ला
दिनेश कार्तिक इस बार गजब की फॉर्म में हैं. वह RCB की ओर से फिनिशर का रोल बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक अबतक 4 मुकाबलों में ताबड़तोड़ 97 रन बनाए हैं. इस दौरान कोई भी विपक्षी टीम का गेंदबाज इस खिलाड़ी को आउट आउट नहीं कर पाया है. दिनेश कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए थे. वहीं KKR के खिलाफ उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 14 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने बेहद दमदार पारी खेली थी. उन्होंने 23 गेंदों पर 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी यह खिलाड़ी सात रन बनाकर नाबाद रहा था.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: रेमा के 'काम डाउन' सॉन्ग पर जमकर थिरके श्रेयस और रसेल, देखें वीडियो
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अनुज रावत कौन हैं?