Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का पहला हाफ बीत जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपना पहला मुकाबला खेला. 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में हेजलवुड को खेलने का मौका मिला. अब आईपीएल में उनके खेलने को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता आखिर हेजलवुड क्यों आईपीएल में इस समय खेल रहे हैं.


जोश हेजलवुड ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में 3 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 15 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे. इसी के बाद माइकल क्लार्क ने फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे नहीं पता कि आखिर क्यों वह आईपीएल में खेल रहा है. मैं नहीं जानता आखिर क्यों हेजलवुड यहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे.


माइकल क्लार्क ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे पता है कि वो वहां पर आईपीएल में नेट्स में काफी ज्यादा गेंदबाजी कर रहे होंगे ताकि टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को तैयार कर सकें. लेकिन मुझे नहीं पता कि इस वक्त तीन या चार ओवर की गेंदबाजी उनकी एशेज से पहले कितनी बेहतर तैयारी को दर्शाएगा.


हेजलवुड को वापस देखकर हम सभी खुश हैं


जोश हेजलवुड काफी लंबे समय के बाद पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ आए तो थे, लेकिन फिट ना होने की वजह से उन्हें वापस देश लौटना पड़ा था. इसी पर क्लार्क ने कहा कि हेजलवुड को फिर से वापस मैदान पर देखकर हम सभी काफी खुश हैं, इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं. हम सभी एशेज में उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL Code of Conduct: छोटी-छोटी गलतियां भी दोहराईं तो लग सकता है 8 मैचों का बैन, जानें क्या कहते हैं IPL के नियम