IPL 2022 सीजन में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है. लेकिन रोहित शर्मा की टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है. प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम सबसे नीचे है.


इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) ने कप्तान रोहित का एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल, इस वीडियो में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में मुंबई इंडियंस (MI) का स्पोर्ट स्टाफ ही रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहा है. थ्रो-डाउन के दौरान रोहित कहते हैं कि अब वह यॉर्कर बॉल डालेंगे, लेकिन जब उन्होंने बॉल डाली तो यॉर्कर के बदले बॉल शॉर्ट हो गई.





फैंस ने भी लिए रोहित से मजे


जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ ने रोहित के मजे लिए. सपोर्ट स्टाफ ने रोहित से कहा कि बस थोड़ा सा बच गया. इसके बाद रोहित भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. फैंस भी कहां मानने वाले थे. फैंस ने नीचे कमेंट्स में याद दिलाया कि रोहित का पैर क्रीज से बाहर है और बॉल नो बॉल है.


बताते चलें कि रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल 2022 सीजन अच्छा नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं. लेकिन अब भी पहली जीत का इंतजार है.


ये भी पढ़ें...


GT vs SRH: हैदराबाद ने गुजरात को दिया 196 रनों का लक्ष्य, अंतिम ओवर में लगे 4 छक्के


GT vs SRH: अभिषेक शर्मा ने राशिद खान पर जड़े तीन छक्के, फैंस बोले- फ्लावर नहीं फायर है