MI vs CSK Viral Video: आज के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य है. बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान का है. दरअसल, ड्वेन प्रीटोरियस और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का शानदार कैच पकड़ा.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने हवा में शॉट खेला, गेंद तकरीबन बाउंड्री के पास थी, लेकिन ड्वेन प्रीटोरियस ने पहले गेंद को रोका और उसके बाद हवा में उछाल दिया. जब ड्वेन प्रीटोरियस ने गेंद हवा में उछला तो उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कैच पकड़ लिया. इस तरह मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को वापस पवैलियन लौटना पड़ा. इसके बाद बल्लेबाज समेत बाकी खिलाड़ियों को हैरतअंगेज कैच पर भरोसा नहीं हुआ. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे पकड़ा शानदार कैच


वहीं, इस मैच का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अंपायर ने नॉटआउट दिया. जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने रिव्यू लेने का फैसला किया. इसके बाद मैदान अंपायर ने फैसले को थर्ड अंपायर के पास रेफर किया. वहीं, थर्ड अंपायर ने वीडियो देखने के बाद सूर्यकुमार यादव को आउट करार दिया. बहरहाल, इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मिचेल सेंटनर की गेंद पहले सूर्यकुमार यादव के ग्लब्स पर लगी, जिसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी के दस्ताने में गई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को पवैलियन लौटना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'धोनी रिव्यू सिस्टम' के आगे फेल हुए अंपायार, देखें कैसे माही की फुर्ती के आगे ढेर हुए सूर्यकुमार यादव